राष्ट्रीय सहारा बनारस यूनिट हेड देवकी का लखनऊ तबादला, सुब्रत राय तिहाड़ में लेंगे मैनेजरों व संपादकों की बैठक
राष्ट्रीय सहारा अखबार से खबर है कि बनारस यूनिट के हेड देवकी नंदन मिश्रा का लखनऊ तबादला कर दिया गया है. उन्हें जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से संबद्ध किया गया है. इस बीच, एक अन्य सूचना के मुताबिक सहारा के लखनऊ के एचसीबीएल (हिंदुस्तान कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड) बैंक में भगदड़ मचने का बड़ा कारण खुद सहारा के ही कई बड़े पदाधिकारी हैं. जब इन्हें 17 अप्रैल को आरबीआई की टीम के छापे की जानकारी मिली तो सबने फौरन अपना अपना पैसा निकालने के लिए दौड़ लगा दी. साथ ही इन लोगों ने अपने परिचितों को भी पैसे निकाल लेने की सलाह दी. इस तरह देखते ही देखते बात फैल गई और इस बैंक के आफिस के सामने पैसे निकालने वालों की लंबी कतार लग गई. बाद में आरबीआई ने इस बैंक पर रोक लगा दी लेकिन इससे पहले सहारा वाले और इनके परिचितों ने बैंक से अपना पैसा निकाल लेने में सफलता हासिल कर ली थी.
तीसरी खबर ये है कि 22 अप्रैल को सहारा श्री सुब्रत राय तिहाड़ जेल में अपने सहारा मीडिया के मैनेजरों व संपादकों की बैठक लेंगे. सूत्रों के मुताबिक सुब्रत राय को अपनी संपत्ति बेचने के लिए डील की खातिर जो मीटिंग हाल दिया गया है, वहां अब सहारा की आंतरिक मीटिंग होने लगी है. इस तरह सुब्रत राय का जेल में होना या न होना, दोनों स्थिति बराबर हो गई है. भड़ास को सूत्रों ने बताया कि 22 अप्रैल को टीजे (तिहाड जेल) में सुब्रत राय ऑल इंडिया सहारा के स्थानीय संपादकों व मैनेजरों और टीवी चैनलों की मीटिंग लेंगे. इस बैठक को लेकर संपादक व मैनेजर लोग इन दिनों दिन रात होमवर्क करने में लगे हैं.