लाइव इंडिया में भी सेलरी संकट, चिटफंड की दुकान पर लगेगा पूरी तरह से ताला
चिटफंड कंपनी समृद्दि जीवन का मीडिया विंग भी अब अन्य चिटफंडिये चैनलों की तरह सेलरी संकट के दौर से गुजरने लगा है। bhadas4journalist.com ने पिछले दिनों आपको एक जानकारी दी थी जिसमें बताया गया था कि लाइव इंडिया की मदर कंपनी पर अब सेबी की नजर है। सेबी ने इस कंपनी को चिटफंड के सारे कार्य बंद करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि वह इस कार्य से अपने को अलग करे। माना जा रहा है कि निवेशकों के हितों की सुरक्षा के लिए सेबी आगे आया है और आने वाले दिनों में इस कंपनी पर और नकेल कस सकता है। इसी बीच एक पाठक ने खबर दी है कि यहां सर सेलरी संकट खड़ा हो गया है। अभी तक हमलोगों को चाहे वह चैनल में काम कर रहे हों या फिर अखबार में वेतन नहीं मिला है। हम लोग परेशान हैं।
जब वेतन के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है तो न तो एचआर और न ही अकाउंट इस बात की सही जानकारी दे रहा है उपर से अधिकारी नियम कानून की धमकी और आश्वासनों का लालीपाप दे रहे हैं। सूत्र ने बताया कि कंपनी की हालत अंदर से काफी खराब है और चैनल में सेलरी समय से नहीं आ रही हैं। अब देखना है कि अबकी सेलरी कब आती है या फिर नहीं। आपको बात दें कि लाइव इंडिया चैनल समृद्धि जीवन कंपनी की मीडिया विंग है। यह प्रजातंत्र लाइव नाम से एक अखबार भी निकालती है। कंपनी मूल रूप से चिटफंड का धंधा करती है और इसी को बचाने के लिए उनसे मीडिया विंग खड़ा करके रखा है। कुछ दिनों पहले चैनल के क्रियाकलापों की कसकर आलोचना हुई थी। जिसके बाद कई यहां के अधिकारी अपने को किनारे कर लिए पर कई अधिकारी पुनः वापस चैनल में लौट गए और इस समय चैनल उन्हीं के देखरेख में निकल रहा है। अब देखना है कि सेबी की नजर के बाद इस चैनल को नजर लगती है या नहीं पर इतना तो तय है कि सहारा और पीएसीए की तरह इस चैनल को भी परेशानियों के बादल से दो चार होना पड़ेगा।