मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरे देश में लागू कराया जायेगा : श्रम मंत्री
देश के श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने आज रांची में घोषणा की कि पत्रकारों एवं अन्य मीडिया कर्मियांे के लिए मजीठिया वेतन आयोग की रिपोर्ट को पूरे देश में लागू कराया जायेगा. केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री :स्वतंत्र प्रभार: बंडारु दत्तात्रेय ने पूर्वी राज्यों के श्रम मंत्रियों, श्रम सचिवों एवं अधिकारियों के एक दिवसीय सम्मेलन के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि मजीठिया वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के संबन्ध में उच्चतम न्यायालय का भी आदेश आ चुका है एवं अब तो उसे न लागू करने वाले संस्थानों के खिलाफ न्यायालय में अवमानना का वाद भी लंबित है. उन्होंने कहा कि अवमानना के इस वाद में सभी राज्य सरकारों एवं केंद्र सरकार को न्यायालय के समक्ष वेतन आयोग की रिपोर्ट के लागू होने के संबन्ध में हलफनामा दाखिल करना है.
आज के सम्मेलन में राज्यों को इसकी जांच कर अपने यहां रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मजीठिया वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू कराने के लिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों को उन्होंने चिट्ठी लिखी है. इतना ही नहीं नियोक्ता मीडिया संस्थानों, कर्मचारी यूनियनों तथा सरकार की एक त्रिपक्षीय बैठक बुलाने की भी तैयारी केंद्र सरकार कर रही है जिससे वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह लागू कराने के लिए शीघ्र आम सहमति बनायी जा सके.