दैनिक जागरण में सांकेतिक हड़ताल शुरू, कर्मचारियों ने बांधी काली पट्टी

दैनिक जागरण में सांकेतिक हड़ताल शुरू, कर्मचारियों ने बांधी काली पट्टी मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशें को लागू करने समेत कई मुद्दों को लेकर जागरण के कर्मचारी एक जुलाई यानी आज से आंशिक हड़ताल पर हैं। खबर आ रही है कि आज सुबह से ही जागरण के कर्मचारी हाथों में काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह हड़ताल जागरण की यूनियन की तरफ से आहूत की गई है। इसके तहत पहले चरण में एक जुलाई से 15 जुलाई तक यहां के कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इसके बाद भी यदि प्रबंधन मांगों को नहीं मानता तो यहां के कर्मचारी 16 जुलाई से 24 घंटे का कामबंदी करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके तहत दैनिक जागरण के करीब एक दर्जन यूनिट इस हड़ताल को समर्थन दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस हड़ताल प्रबंधन काफी घबराया हुआ है और इस हड़ताल को रोकने के लिए बैठकें कर रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि बैठकों में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अभी भी यह मान रहे हैं कि इस हड़ताल से जागरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा पर मीडिया के जानकारों का कहना है कि अब जागरण पराभव की तरफ बढ़ रहा है यदि हड़ताल को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं हुआ तो उससे नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button