यूपी में जंगलराज : स्टिंग से नाराज एसओ जितेंदर यादव ने पत्रकार को पीटा और शिकायत करने पर मां को उठाया

bhadas4journalist-logoपश्चिमी यूपी के संभल से खबर है कि धनारी पुलिस के एसओ ने एक मीडिया कर्मी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. शिकायत के बाद एसपी सम्भल ने दिए जाँच के आदेश. असल में मामला एक स्टिंग को लेकर है. एसओ जितेंदर यादव एक युवक को थाने में पीट रहे थे. इसी का स्टिंग एक मीडिया कर्मी ने किया था. इसी बात को लेकर उन्होंने खुन्नस उतारी. उन्होंने मीडियाकर्मी को पीटने के साथ ही फ़ोन पर धमकी दी कि किसी से शिकायत मत करना. जब पत्रकार शिकायत करने एसपी के पहुंचा तो एसओ ने उसकी मां को घर से उठा लिया. जनपद सम्भल के धनारी थाने के एसओ ने मीडिया कर्मी को थाने बुला कर जमकर की धुनाई. एक युवक की थाने में पिटाई का स्टिंग को लेकर एसओ धनारी ने आज एक मीडिया कर्मी पर उतारा वर्दी का रोब. बताया जाता है कि मीडिया कर्मी किसी खबर को लेकर धनारी थाने पहुंचे. मीडिया कर्मियो ने देखा कि एसओ धनारी एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. पीड़ित मीडियाकर्मी ने एसओ को उस युवक को पीटते हुए स्टिंग कर लिया. इस स्टिंग की भनक एसओ धनारी को लग गई. एसओ धनारी ने पीड़ित मीडियाकर्मी को बहाने से थाने बुलाया और थाने बुला कर जम कर धुनाई की. साथ ही गन्दी गन्दी गालिया भी दी. किसी तरह मीडिया कर्मी अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकला और एसपी सम्भल के पास पहुंचा. जैसे ही एसओ जितेंद्र यादव को ये पता चला कि मीडिया कर्मी एसपी से शिकायत करने गया है, एसओ धनारी ने पीड़ित मीडिया कर्मी की माँ को घर से उठा लिया. एसपी की दखल के बाद एसओ जितेंद्र यादव ने मीडिया कर्मी की माँ को छोड़ा. फ़िलहाल पूरे ज़िले के मीडियाकर्मियों की दखल के बाद एसपी ने पूरे मामले की जाँच एएसपी सम्भल को सौंप दी है. फिलहाल एसपी सम्भल जांच की बात कह रहे हैं.

 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button