निर्दोष के फेवर में खबर लिखने से बोखलाई डी एम् दैनिक जागरण और पत्रिका के संपादक पर मुकदमा दर्ज
अमर उजाला और हिंदुस्तान को सूँघा सांप
सुर्ख़ियों में रहने वाली डीएम बी चन्द्रकला ने लोकतंत्र के चोथे प्रहरी पर बेड़िया कस दी है। मीडिया ने जिस डीएम को रातोंरात प्रसद्धि के शिखर पर चढ़ा दिया। उस डीएम को अपने खिलाफ दो ख़बरें भी रास नही आई। निरंकुस्ता की हद देखिये कि सेल्फ़ी के चक्कर में एक निर्दोष युवक को जेल भेजे जाने का मामला दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो बोखलाई डीएम ने दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ और रिपोर्टरों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया। रिपोर्टरों पर दबाब बनवाने के लिए पुलिस और प्रशाशनिक अफसरों पर दबाब बनाया जा रहा है। डीएम ने गुरूवार को वकीलों और सामाजिक संगठनो पर दबाब बनाकर दैनिक जागरण का बहिस्कार करने और जागरण के खिलाफ केंडल मार्च निकलने की भी मांग की है। डीएम का तानाशाही रवैया इस समय सुर्ख़ियों का विषय बना हुआ है।
सबसे बड़ी बात ये है कि कुछ पत्रकार अभी भी डीएम के इशारे पर नाँच रहे है। अमर उजाला और हिंदुस्तान पूरे मामले को दबाये बेठे है।