नेटवर्क18 के मुंबई स्थित माटुंगा आफिस में मचा कोहराम, 60 मीडियाकर्मियों की छंटनी
मुकेश अंबानी, राघव बहल और राजदीप सरदेसाई के स्वामित्व वाले टीवी18 समूह की कंपनी नेटवर्क18 के माटुंगा रोड आफिस में आज सुबह से कोहराम मचा दिखा। यहां एचआर विभाग ने सुबह 11 बजे से उन कर्मचारियों में से एक-एक कर्मचारी को बुलाना शुरू किया जिनकी छंटनी की जानी थी। जिनकी छंटनी होनी थी उसमें जो कर्मचारी ऑफिस ही नहीं आए, उनको एचआर वालों ने फोन कर बुलाया और नौकरी खत्म करने का लेटर एवं चेक थमाया।
माटुंगा रोड ऑफिस से तकरीबन 60 कर्मचारियों को निकाला गया है। इनमें से टेक टू, कम्पेयर इंडिया, इन डॉट कॉम हिंदी व अंग्रेजी साइटों से सभी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब ये साइट्स हमेशा के लिए बंद हो गई है। दूसरी ओर, मनीकंट्रोल अंग्रेजी की रिपोर्टिंग टीम के दस कर्मचारिेयों की नौकरी चली गई है। हालांकि, हिंदी मनीकंट्रोल में पांच कर्मचारी हैं और सभी सुरक्षित हैं। दक्षिण भारतीय पत्रकारों की गढ़वाली साइट फर्स्टपोस्ट के सभी कर्मचारी बचे हुए हैं।
आज जिन कर्मचारियों को निकाला गया उनमें से जिनका जॉब एक साल से कम पुराना था, उनको एक महीने का वेतन दिया गया है। यानी उन्हें चालू महीने का ही वेतन मिल पाया है। जबकि, जो कर्मचारी एक साल से ज्यादा पुराने थे उनको तीन महीने का सीटीसी वेतन दिया गया है। मतलब, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का वेतन।
माटुंगा रोड ऑफिस से आने वाले दिनों में और कितने कर्मचारी बाहर होंगे, पता नहीं चल पाया है। लेकिन, यह ऑफिस लोअर परेल शिफ्ट होने पर अकाउंटस, एचआर, सिस्टम एवं एडमिनेस्ट्रेशन के कर्मचारियों पर भी गाज गिरेगी।