आतंकी हमले में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की मौत, रो पड़ीं CM महबूबा
पत्रकार की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अस्पताल पहुंची और मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं. मुफ्ती और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने जम्मू-कश्मीर के जाने-माने पत्रकार बुखारी की मौत पर शोक व्यक्त किया है. इन दोनों के अलावा देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत अन्य बड़ी राजनीति हस्तियों ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है.
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीटर पर लिखा, ‘शुजात बुखारी की आकस्मिक मौत से हैरान और दुखी हूं. यह ईद से पहले आतंकियों की घिनौनी हरकत है.’
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने दुख व्यक्त किया है. उमर अब्दुला ने ट्वीटर पर लिखा – इस घटना से मैं पूरी तरह से शॉक्ड हूं.
I’m in complete shock. Hearing the worst but hoping for the best. @bukharishujaat please pull through this.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 14, 2018देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह आतंकियों की कायराना हरकत है. वह एक साहसी और निडर पत्रकार थे. यह हमला ऐसी आवाजों को चुप कराने की कोशिश है.
कहां हुआ हमलाजानकारी के मुताबिक आतंकियों ने श्रीनगर के प्रेस कॉलोनी में राइजिंग कश्मीर समाचार पत्र के संपादक शुजात बुखारी पर हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई . इस हमले में बुखारी के दो पीएसओ को भी गोली लगी. जिसमें एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रुप से घायल है .
बता दें कि आज ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर कश्मीर के मामले पर उच्च स्तरीय बैठक की गई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में ईद के बाद कश्मीर में सीजफायर खत्म करना है या इसे जारी रखना है, इस पर चर्चा हुई. हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. जम्मू-कश्मीर में शांति के उद्देश्य से गृहमंत्रालय ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन पर ईद तक रोक लगाई थी. इसे रमज़ान सीज़फायर कहा गया था. बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर भी बात हुई.
45 मिनट चली इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ साथ एनएसए अजीत डोभाल, आर्मी चीफ, आईबी चीफ, सीआरपीएफ के डीजी, बीएसएफ के डीजी जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी के अलावा गृह सचिव राजीव गौबा सहित गृह मंत्रालय के दूसरी अधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक से ठीक पहले भाजपा महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने गृह सचिव राजीव गाबा से मुलाकात की.