उत्तराखंड के इन आधा दर्जन पत्रकारों ने किया पत्रकारिता को शर्मसार
उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर के आधा दर्जन से ज्यादा पत्रकारों ने किया पत्रकारिता को शर्मसार. पत्रकार राजीव चावला, मुमत्याज खान, शाहिद खान आदि पत्रकारों की करतूत सभी स्थानीय अखबारों में छपी है।
उधमसिंह नगर जिले की किच्छा पुलिस को अश्लील वीडियो बनाकर रंगदारी वसूलने के दो मामलों की शिकायत मिली. इसमें पीड़ित द्वारा एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया। इसमें 63 हजार तुरंत दे दिया गया. इस मामले में पुलिस ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजीव चावला, मुमताज, शाहिद, सोनी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
दूसरे मामले में 19 हजार रुपये अश्लील वीडियो बना कर वसूलने का आरोप लगा। इसमें पुलिस ने सोरन सिंह, मोहित व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में ले लिया. एसएसपी डॉ सदानंद दाते ने बताया कुछ लोगों से पूछताछ में रैकेट का पता चला. अश्लील वीडियो बना कर रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है.
दो मामले किच्छा कोतवाली में तथा एक मुकदमा पंतनगर में दर्ज किया गया है. इसके बाद पांच अन्य लोगो ने भी रंगदारी वसूले जाने की शिकायत की है.
ये लोग किस तरह ब्लैकमेलिंग करते थे, कैसे उगाही करते थे, इनका मोडस आपरेंडी क्या था, ये सब जानने के लिए हिंदुस्तान अखबार में छपी खबर देखें….