जेल की हवा खा चुके गालीबाज पत्रकार सुमंत शुक्ल ने सूचना निदेशक से की बत्तमीजी

सुमंत शुक्ल बरियारपुर थानाक्षेत्र के एक ईट भट्ठे पर कुछ फर्जी लोगों के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार से पहुंचे और खुद को पत्रकार बताते हुए एक ईट भट्टा मालिक से डरा धमका कर लाखों रूपये की मांग कर दी। जिसपर पैसा नहीं दिए जाने पर ईट भट्टा मालिक से झड़प भी हो गया।जिसको गंभीरता से लेते हुए ईट भट्टा मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसमे मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

ईंट भट्ठे से वसूली करने के कारण ख्याति प्राप्त कर चुके और जेल की हवा खा चुके राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार सुमंत शुक्ल (लाल सदरी में)

उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सूचना निदेशक श्रीमान शिशिर सिंह की मासूमियत और भोलेपन का फायदा उठाकर अनेक अपराधियों द्वारा राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त करके खुलेआम लोक भवन और सचिवालय के प्रांगण में अपना अड्डा जमा रखा है जिसके संबंध में भड़ास द्वारा लगातार समाचारों का प्रकाशन किया गया और इस बात का आगाह शासन प्रशासन को कराया गया कि यदि ऐसे लोगों की मान्यता पर शिकंजा नहीं कसा गया तो मुख्यमंत्री की सुरक्षा एवं अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है परंतु श्रीमान सूचना निदेशक की उदारता और मासूमियत के चलते समाजवादी के नगीनो द्वारा जिस तरह से पत्रकार मान्यता लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध सोची समझी रणनीति के तहत मुहिम चलाई जा रही है उसका असर लोक भवन के प्रांगण में कल देखने को मिला।

ज्येष्ठ माह की गर्मी के मौसम में जहां राजधानी लखनऊ में मौसम ने करवट बदली और बारिशों की बूंदे गिर रही थी वही लोग भवन के प्रांगण में ईंट भट्ठे से वसूली करने के कारण ख्याति प्राप्त कर चुके और जेल की हवा खा चुके राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार ने सूचना निदेशक को घेर कर ताबड़तोड़ गलियों की बौछार शुरू कर दी औऱ इस अप्रत्याशित हमले से सूचना निदेशक बौखला गए और उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया जिसकी वजह से उनको आराम करने की चिकित्सा सलाह दी गयी है।

सुमंत शुक्ल बरियारपुर थानाक्षेत्र के एक ईट भट्ठे पर कुछ फर्जी लोगों के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार से पहुंचे और खुद को पत्रकार बताते हुए एक ईट भट्टा मालिक से डरा धमका कर लाखों रूपये की मांग कर दी। जिसपर पैसा नहीं दिए जाने पर ईट भट्टा मालिक से झड़प भी हो गया।जिसको गंभीरता से लेते हुए ईट भट्टा मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसमे मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर थानाक्षेत्र के भड़सर निवासी रविप्रताप मल्ल ने एक लिखित शिकायती पत्र स्थानीय पुलिस को देते हुए आरोप लगाया था कि प्रेमशंकर मणि तिवारी निवासी रामपुर बुजुर्ग जिला देवरिया , शुमंत शुक्ला निवासी भेड़ी थाना एकौना जिला देवरिया, आशीष कुमार रामपुर सरई गोसौली थाना गोसाईगंज जिला लखनऊ ने दिन में अपराह्न 3:30 बजे मेरे ईट भट्ठे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 32 जेएम 3885 से पहुंचे और खुद को एक संपादक/पत्रकार बताकर मुझसे 1.50 लाख रूपये की मांग करने लगे और नहीं देने पर भट्ठा बंद कराने की धमकी देते हुए मुझसे झड़प भी किए।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बरियारपुर पुलिस ने गाड़ी सहित स्वयं को राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार बताने वाले सुमंत शुक्ला को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और अब जेल के सलाखों से निकलकर सुमन शुक्ला ने लोग भवन के प्रांगण में प्रशासनिक अधिकारियों पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है।

यह बात सिर्फ सुमन शुक्ला की ही नहीं है बल्कि भोजपुरिया फिल्मों के निर्माता निर्देशक की बकलोल और चीख चिल्लाहट से तमाम पत्रकार और अधिकारी त्रस्त है, ऊलजलूल बकलोली करके परिवार के नाम से ही जिन लोगों ने दर्जनों समाचार पत्र प्रकाशित करने का व्यवसाय बना रखा है उनको लाखों रुपए का विज्ञापन न देने पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर मानसिक दबाव बनाने के लिए ऐसे तरीके और हरकतें आम बात हो गई हैं और यदि इन पर सूचना निदेशक की उदारता के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई तो अभी तो सिर्फ गालियों की बौछार हुई है वो दिन दूर नहीं जब लात घुसे भी प्रशासनिक अधिकारियों पर चलते नज़र आएंगे। इस मुद्दे पर भड़ास की तरफ से सुमंत शुक्ला के नंबर 9451302627 जब फ़ोन किया गया उनका फ़ोन नहीं उठा।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button