‘मुझे पीट लेते, जिंदा क्यों जलाया?

ptrakarयूपी के शाहजहांपुर में कथित तौर पर यूपी के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ लिखने पर जिंदा जलाए गए पत्रकार जगेंद्र सिंह का मौत से पहले का बेहद दर्दनाक विडियो सामने आया है। विडियो में बुरी तरह झुलसे हुए जगेंद्र बता रहे हैं कि कैसे शाहजहांपुर के कोतवाल ने पांच-छह पुलिसवासों के साथ मिलकर उन्हें जिंदा जलाया। जगेंद्र विडियो में दर्द से बिलखते हुए कहते हैं, ‘मुझे पीट देते, जिंदा क्यों जलाया?’
जगेंद्र का यह विडियो सोशल साइट्स पर वायरल है। विडियो में जगेंद्र कह रहे हैं, ‘श्रीप्रकाश राय (कोतवाल) और पांच-छह पुलिसवाले दीवार फांदकर अंदर घुस आए थे। सब लोग पिस्तौल ताने हुए थे। उन्होंने मुझे पहले बहुत मारा और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।’ दर्द से बुरी तरह कराह रहे जगेंद्र इसके बाद कहते हैं, ‘वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते थे, तो गिरप्तार कर लेते। मुझे मारा, आग क्यों लगा दी?’ जब उनसे पूछा गया कि कौन-कौन इसमें शामिल था, तो उन्होंने कहा, ‘श्रीप्रकाश राय और उसके साथ पांच-छह पुलिसवाले शामिल थे। इसके अलावा एक शख्स गुफरान भी था।’ पत्रकार जगेंद्र एक जून को बुरी तरह झुलसी हुई हालत में मिले थे और आठ जून को उनकी मौत हो गई थी। जगेंद्र ने पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा के इशारे पर कोतवाल श्रीप्रकाश राय पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जलाने का आरोप लगाया था। इस मामले में नौ जून को राज्य मंत्री, कोतवाल समेत छह नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई। यूपी की अखिलेश सरकार पर इस मामले में अपने मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा पर कार्रवाई करने को लेकर भारी दवाब है। शुक्रवार को इस सिलसिले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बैठक भी की गई, लेकिन वर्मा पर कार्रवाई को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं किया।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button