शाहजहाँपुर के पत्रकार स्वर्गीय जगेन्द्र सिंह हत्याकांड में निष्पक्ष जांच के लिए आज उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया.

presclub
यूपीडब्ल्यूजेयू के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, यूपी प्रेस क्लब के सचिव जे पी तिवारी और यूपी मान्यताप्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने आज पर्मुख सचिव सूचना नवनीत सहगल को यह ज्ञापन सौपा. यूपीडब्ल्यूजेयू ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस प्रकरण में दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता दी जाए. साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गयी है. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि मृतक के परिवार की और से लिखवाई गयी प्राथमिक रिपोर्ट पर भी अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गयी है और इससे प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है. यूनियन ने मुख्यमंत्री से इस मामले में सीधे हस्तक्षेप की भी मांग की है. प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में शासन गंभीर है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन भी प्रमुख सचिव ने दिया.
Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button