चंदौली के पत्रकारों ने काली पट्टी बांध मुंबई घटना के खिलाफ निकाला मौन जुलूस

julooshमुंबई में महिला फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म तथा इटावा में हुए पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में नगर के पत्रकारों ने शनिवार की शाम बांह पर काली पट्टी बांध मौन जुलूस निकाला। जुलूस शास्त्री पार्क से शुरू होकर सुभाष पार्क पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।
यहां वक्ताओं ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के साथ इस तरह की वारदात हो रही है। पत्रकारों को अपनी सुरक्षा के लिए संगठित होना होगा। कहीं भी इस तरह की घटना हो तो इसके विरोध में सड़क से संसद तक न्याय के लिए लड़ना पड़ेगा। जुलूस व सभा में राजीव गुप्त, सरदार महेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, संजय अग्रवाल, महेंद्र प्रजापति, एल उमाशंकर, कमलजीत सिंह, फैयाज, नंदू पाल, निजाम बाबू, धरम प्रकाश, मनोहर कुमार, संदीप कुमार, ज्ञान प्रकाश दुबे, आशा राम, करूणापति तिवारी, पी धनंजय, मारूफ अंसारी, कृष्णा गोंड आदि शामिल थे। अध्यक्षता भागवत नारायण चौरसिया ने की।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button