रोहित सरदाना ‘आजतक’ और कुमार अंबुजेश ‘एबीपी न्यूज’ पहुंचे
जी न्यूज से इस्तीफा दे चुके पत्रकार रोहित सरदाना आजतक चैनल से जुड़ गए हैं. वे आजतक पर भी शाम 5 बजे के स्लॉट देखेंगे. रोहित के लिए ‘आजतक’ पर शाम पांच बजे का नया शो शुरू किया जा रहा है, ”दंगल : बहस का राजनीतिक अखाड़ा” नाम से. रोहित सरदाना जी न्यूज में सीनियर एंकर के साथ-साथ आउटपुट एडिटर भी हुआ करते थे. वे करीब दस साल से जी ग्रुप के साथ थे. उनका जी न्यूज में ‘ताल ठोक के’ डिबेट शो काफी चर्चित था और टीआरपी में नंबर वन था जिसके कारण आजतक प्रबंधन को रोहित को अपने यहां ज्वाइन कराने को मजबूर होना पड़ा. रोहित ईटीवी, सहारा समय में भी काम कर चुके हैं.
उधर, खबर है कि अम्बुजेश कुमार ने एबीपी न्यूज ज्वाइन किया है. अंबुजेश इससे पहले जी मीडिया, न्यूज एक्सप्रेस, हमार टीवी का हिस्सा रह चुके हैं… गोरखपुर के रहने वाले अंबुजेश प्रिंट मीडिया में भी एक पारी खेल चुके हैं. वे आई नेक्स्ट वाराणसी के हिस्से रह चुके हैं. वे न्यूज18 इंडिया में ‘सौ बात की एक बात’ वाली टीम में काम करते थे. हमार टीवी में पालिटिकल करेस्पॉंडेंट, आई नेक्स्ट में रिपोर्टर, न्यूज एक्सप्रेस में प्रोड्यूसर रह चुके अंबुजेश जी यूपी, जी संगम और इंडिया 24×7 में सीनियर प्रोड्यूसर रहे हैं. जी ग्रुप में काम करते हुए उन्हें आधा दर्जन बार अच्छी लेखनी के लिए बेस्ट राइटर अवार्ड मिल चुका है. न्यूज 18 इंडिया में भी बेस्ट राइटर का सम्मान मिला है.