अब हिंदी में भी पढ़ने को मिलेगी जानी-मानी मैगजीन The Caravan

दिल्ली स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) में तीन अप्रैल की शाम छह बजे से होने वाले एक समारोह में इस मैगजीन के हिंदी एडिशन की लॉन्चिंग की जाएगी।

The Caravan‘दिल्ली प्रेस’ (Delhi Press) की जानी-मानी मैगजीन ‘द कारवां’ (The Caravan) जल्द ही पाठकों के लिए हिंदी में भी उपलब्ध होगी। बता दें कि अभी तक यह मैगजीन सिर्फ अंग्रेजी में ही पब्लिश होती थी।

दिल्ली स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) में तीन अप्रैल की शाम छह बजे से होने वाले एक समारोह में इस मैगजीन के हिंदी एडिशन की लॉन्चिंग की जाएगी।

इस मौके पर ‘THE STATE OF HINDI JOURNALISM IN INDIA’ टॉपिक पर एक पैनल डिस्कशन भी किया जाएगा, जिसमें ‘दिल्ली प्रेस’ के एडिटर-इन-चीफ परेश नाथ, ‘द वायर’ की एडिटर सीमा चिश्ती, ‘हिन्दुस्तान’ की पूर्व चीफ एडिटर मृणाल पांडे,  ‘द कारवां’ के स्टाफ राइटर ‘सागर’ और ‘द कारवां’ के एग्जिक्यूटिव एडिटर हरतोष सिंह बल शामिल रहेंगे।

मैगजीन की हिंदी एडिशन की लॉन्चिंग के बारे में ‘दिल्ली प्रेस’ के एग्जिक्यूटिव पब्लिशर और ‘द कारवां’ मैगजीन के संपादक अनंत नाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘कारवां की पुरस्कार विजेता पत्रकारिता केवल पाठकों के सबस्क्रिप्शन सपोर्ट के कारण ही संभव है, जो यह सुनिश्चित करती है कि हम स्वतंत्र और आत्मनिर्भर रहें।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है, ‘कारवां को भी चाहिए पाठकों का समर्थन, क्योंकि सच्चे मीडिया को चाहिए सच्चे साथी।’

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button