अमर उजाला ने दिया सभी लोगों को मजीठिया का नाइट अलाउंस

अमर उजाला ने दिया सभी लोगों को मजीठिया का नाइट अलाउंस

अमर उजाला से एक अच्छी खबर आ रही है। खबर है कि मजीठिया वेजबोर्ड के तहत घोषित नाइट अलाउंस को प्रबंधन ने अब सभी को देना शुरू कर दिया है। इससे केवल टाप पोस्ट के लोगों को दूर रखा गया है जिसमें संपादक स्तर के लोग शामिल हैं।
एक सूत्र ने बताया कि प्रबंधन ने पहले सीनियर सब एडिटर स्तर के लोगों को नाइट अलाउंस देना शुरू किया था उसके बाद चीफ सब से लेकर एनई तक सभी लोगो को अब नाइट अलाउंस देना शुरू कर दिया है इससे सभी लोगों के वेतन में 1200 सौ रुपये का फायदा होने लगा है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने को छठे कटेगरी में रखा है इसलिए मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिश के तहत जो भी व्यक्ति 10 बजे के बाद दफ्तर में रुकेगा उसे कंपनी के टर्नओवर के अनुसार 100 रुपये और 50 रुपये का नाइट अलाउंस देना होगा। हालांकि अभी तक हिंदी अखबारों में सिर्फ अमर उजाला ने ही नाइट अलाउंस देना शुरू किया है। वह छठे कटेगरी के कारण अपने कर्मचारियों को 50 रुपये नाइट अलाउंस दे रहा है। यदि अमर उजाला की जगह पर दूसरी कोई कंपनी होती यथा जागरण, भास्कर या फिर हिंदुस्तान तो उसे अपने कर्मचारियों को 100 रुपये नाइट अलाउंस के तहत देने पड़ते। पर चलिए अमर उजाला ने नाइट अलाउंस के बहाने ही सभी कर्मचारियों को साल में 14 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button