हिंदी में लॉन्च हुई जानी-मानी मैगजीन ‘The Caravan’
इस मौके पर ‘THE STATE OF HINDI JOURNALISM IN INDIA’ टॉपिक पर एक पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया गया। इस पैनल डिस्कशन में ‘दिल्ली प्रेस’ के एडिटर-इन-चीफ परेश नाथ, ‘द वायर’ की एडिटर सीमा चिश्ती, ‘हिन्दुस्तान’ की पूर्व चीफ एडिटर मृणाल पांडे, ‘द कारवां’ के स्टाफ राइटर ‘सागर’ और ‘द कारवां’ के एग्जिक्यूटिव एडिटर हरतोष सिंह बल शामिल रहे और देश में हिंदी पत्रकारिता की दिशा व दशा पर अपने विचार रखे।
‘दिल्ली प्रेस’ (Delhi Press) की जानी-मानी मैगजीन ‘द कारवां’ (The Caravan) अब पाठकों के लिए हिंदी में भी उपलब्ध है। दिल्ली स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) में तीन अप्रैल की शाम आयोजित एक समारोह में इस मैगजीन के हिंदी एडिशन की लॉन्चिंग हुई।
फोटोकॉपी दुकान में कार्यरत पत्रकार आसिफ जाफ़री के ISI संबंधों…
₹44.83
अब दिल्ली पुलिस ने पत्रकारों से की बदतमीजी और हाथापाई
गाजियाबाद डीएम के धमकी पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान
भोजपुरी फिल्मों के नायक निर्माता से लेकर मार्शल आर्ट के…
इस मौके पर ‘THE STATE OF HINDI JOURNALISM IN INDIA’ टॉपिक पर एक पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया गया। इस पैनल डिस्कशन में ‘दिल्ली प्रेस’ के एडिटर-इन-चीफ परेश नाथ, ‘द वायर’ की एडिटर सीमा चिश्ती, ‘हिन्दुस्तान’ की पूर्व चीफ एडिटर मृणाल पांडे, ‘द कारवां’ के स्टाफ राइटर ‘सागर’ और ‘द कारवां’ के एग्जिक्यूटिव एडिटर हरतोष सिंह बल शामिल रहे और देश में हिंदी पत्रकारिता की दिशा व दशा पर अपने विचार रखे।
अब हिंदी में भी पढ़ने को मिलेगी जानी-मानी मैगजीन The Caravan
पैनल डिस्कशन के बाद उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। बता दें कि अभी तक यह मैगजीन सिर्फ अंग्रेजी में ही पब्लिश होती थी, लेकिन अब यह हिंदी में भी पाठकों के लिए उपलब्ध होगी।