पत्रकारिता में करोड़ों की कामयाबी और सफलता के पीछे महिला नही पुरुष का है कमाल (भाग-2)

खबरों को समझने और आकलन करने में सहायता मिलेगी और उन खबरों के परिणाम को जानकर उनको समझा जा सकता है, खबर चाहे बड़े बटलर निवासी पत्रकार को ठग बताने की हो या गुलिस्तां निवासी अंतरराष्ट्रीय संघटन के पत्रकार को चोर उचक्का लिखने की राजेन्द्र गौतम की कलम रुकती नही और बेबाकी, बहादुरी से बढ़ती रहती है, न तो चौखट पर चरण वंदना है और न ही गलती मानकर माफ़ीनामा छापा जाता है।

1. राजेन्द्र गौतम का कारनामा, युवा वर्ग के किये खोलेगा कमाई का नया कारोबार।
2.लखनऊ में करोड़ो की सम्पति का मालिकाना हक
3. प्रेस कौंसिल ने फ़र्ज़ी खबरों के चलते निष्पक्ष दिव्य संदेश पर सेंसरशिप करने का आदेश

निष्पक्ष दिव्य संदेश – सिलसिलेवार,भाग 2

राजेन्द्र गौतम

उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता में ब्लैकमेलर, छुटभैय्या, अनपढ़, हॉकर, फ़र्ज़ी खबरों और दबाव बनाने के लिए जातिसूचक मक़दमा दर्ज करने में माहिर आदि अनेक शब्दावली का जब जब प्रयोग होता है तो नाम बताने की ज़रूरत नही अधिकारियों से लेकर मीडिया जगत में सभी जानते है कि कौन हो सकता है लेकिन अभी नाम का खुलासा करना ठीक नही होगा अभी तो चर्चा हो रही है निष्पक्ष दिव्य सन्देश और तिजारत जैसे समाचार पत्र की जिन्होंने उत्तर प्रदेश के बीच मे ऐसी लोकप्रियता हासिल की है कि प्रतिदिन लगभग 70 हज़ार प्रतियो का प्रसार किया जा रहा है।

साईकल हॉकर से विदेशी यात्राओं और करोड़ो की संपत्ति का…

समाचार पत्र भले ही रेखा गौतम के स्वामित्व और कुशल मार्गदर्शन में चल रहा है परंतु इस मिथ्या और इस धारणा को गलत बताते हुए की हर सफल व्यक्ति के पीछे किसी औरत का हाथ होता है राजेंद्र गौतम ने यह साबित कर दिया है कि इस अखबार की कामयाबी और सफलता के पीछे उनका परिश्रम ही नही बल्कि बड़ा योगदान है।
जिस तरह अपने संघर्ष के दौर में राजेन्द्र गौतम द्वारा समाचार पत्र घर-घर पहुंचाने का कार्य किया गया उसी तरीके से आज खबरों की सत्यता को परख कर, जमीनी धरातल पर जाकर, समझ कर और पैनी निगाहें खबरों के अंदर से निकलने वाला हर माल, सूत्र तलाश लेती है जो राजेंद्र गौतम की ही काबिलियत और योग्यता है कि की खबरों को सही तराजू पर आकलन और तौलने की जो महारत उनके द्वारा हासिल की गई है उसको युवा वर्ग के पत्रकारों को उनसे सीखने की आवश्यकता है।

फर्जी पत्रकारों पर लगे लगाम, संपादकों को जारी हों कार्ड:…

राजेन्द्र गौतम द्वारा अनेक ऐसे तथ्यों और समाचारों को अपने पोर्टल के माध्यम से दर्शाया जाता है जिससे युवा वर्ग की पीढ़ी के पत्रकार खबरों को समझने और आकलन करने में सहायता मिलेगी और उन खबरों के परिणाम को जानकर उनको समझा जा सकता है, खबर चाहे बड़े बटलर निवासी पत्रकार को ठग बताने की हो या गुलिस्तां निवासी अंतरराष्ट्रीय संघटन के पत्रकार को चोर उचक्का लिखने की राजेन्द्र गौतम की कलम रुकती नही और बेबाकी, बहादुरी से बढ़ती रहती है, न तो चौखट पर चरण वंदना है और न ही गलती मानकर माफ़ीनामा छापा जाता है।

राजेन्द्र गौतम

आगे और भी जारी रहेगा। भाग -3

करोड़ो की समाप्ति का ब्यौरा और विज्ञापन से लाखों की कमाई का विस्तृत खुलासा

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button