सौरभ एन शर्मा ने फेसबुक पर लिखा, मैं जागरण का एडिटर इन चीफ हूं

facebookदैनिक जागरण एक ऐसा अखबार है जहां एडिटर तक कंपनी के डायरेक्टर हुआ करते थे। पर पिछले साल हुए चिंतन मनन बैठक में यह तय हुआ कि अब स्थानीय संपादक को मान्यता दी जाए और उनका नाम प्रिंट लाइन में छापा जाए। और वह छप भी रहा है पर सौरभ एन शर्मा ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि वे दैनिक जागरण के एडिटर इन चीफ हैं और वे मेरठ में तैनात हैं। यदि आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो आप उनके फेसबुक पर जाकर एबाउट अस में देख सकते हैं। जहां तक मुझे पता है कि दैनिक जागरण में संपादक और कार्यकारी संपादक तो बनाए गए हैं पर एडिटर इन चीफ किसी को नहीं बनाया गया है। एडिटर इन चीफ स्वयं कंपनी के सीईओ और डायरेक्टर संजय गुप्ता हैं जो नोएडा में बैठते हैं। पर सौरभ एन शर्मा कैसे अपने आपको एडिटर इन चीफ लिख रहे हैं वहीं जानें। 

फेसबुक पर उनका लिंक देखिए…
https://www.facebook.com/profile.php?id=100002660504850&sk=info

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button