ANI के रिपोर्टर पर गिरा बिजली का खंभा, मौत

बताया जा रहा है कि पत्रकार अविनाश कंबोज का शव यहां सरकारी राजिंदरा अस्पताल के सामने पड़ा रहा. बीती रात पत्रकारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस उपायुक्त शौकत अहमद परे और नवनियुक्त सांसद डॉ धर्मवीर गांधी मोर्चुरी पहुंचे.

पंजाब के पटियाला में न्यूज एजेंसी ANI के पत्रकार का निधन हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है. पत्रकार का नाम अविनाश कंबोज बताया जा रहा है.

इनपुट है कि रात करीब 9 बजे के आस-पास वे तेज हवाएं चलने के बाद आँधी की कवरेज करने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान तेज आँधी आने से एक बिजली का खंभा उनके ऊपर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से पत्रकार कंबोज की मृत्यु हो गई.

बताया जा रहा है कि पत्रकार अविनाश कंबोज का शव यहां सरकारी राजिंदरा अस्पताल के सामने पड़ा रहा. बीती रात पत्रकारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस उपायुक्त शौकत अहमद परे और नवनियुक्त सांसद डॉ धर्मवीर गांधी मोर्चुरी पहुंचे.

आज सुबह मुख्यमंत्री भगवंत मान के मीडिया सलाहकार बलतेज पन्नू पत्रकार समुदाय और मृतक पत्रकार के परिवार से मिलने शवगृह पहुंचे. पत्रकार संगठनों की मांग है कि मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए.

वहीं वरिष्ठ पत्रकार मूलचंद गोयल का निधन हो जाने की सूचना है. गोयल राजस्थान पत्रिका में लंबे अर्से तक कार्यरत रहे थे.

नोखा निवासी श्री गोयल को पत्रकारिता की पाठशाला कहा जाता था. उसका कारण उनकी भाषा शैली और समाचारों का प्रस्तुतिकरण नायाब था.

वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर कई जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और पत्रकार संगठनों ने शोक जताया है.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button