यूपी भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्र लगा रहा योगी के अभियान को पलीता
रात के 2:00 बजे घूम रहा गर्ल्स हॉस्टल,महिला के साथ करता है मारपीट
भाजपा सरकार में गुंडाराज की याद दिलाते भाजपा नेता
प्रयागराज । रात के 2 बजे गर्ल्स हॉस्टल के नीचे घूम रहे उत्तर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा से जब राहुल सिंह ने रात में हास्टल के बाहर घूमने का कारण पूछा तो नारंगी कलर का कुर्ता पहने हुए रोहित मिश्रा को देखिए की वीडियो में वह ब्लू कलर की शर्ट पहने हुए राहुल सिंह के साथ अपने साथियों निर्भय द्विवेदी और अन्य को साथ लेकर कैसे मारपीट कर रहा है और मां बहन की गाली दे रहा है।
मामला 27 जून की रात का है रात के करीब 1:30 पर प्रयागराज के मंफोर्डगंज में अपने घर के ऊपर गर्ल्स हॉस्टल चलाने वाले राहुल सिंह अपनी पत्नी स्वाति सिंह के साथ बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण अपने घर से बाहर हॉस्पिटल जाने के लिए निकले तभी देखा कि चार-पांच लोग उनके घर के ऊपर जो गर्ल्स हॉस्टल है उधर तक झांक कर रहे थे।
रात के करीब डेढ़ बजे हॉस्टल का मालिक होने के नाते स्वाति सिंह और राहुल सिंह ने उन लोगों से वहां खड़े होने का कारण पूछा बस इसी बात को लेकर अपने आप को भारतीय जनता पार्टी युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष बताने वाले रोहित मिश्रा ने राहुल सिंह और स्वाति सिंह के साथ मारपीट किया जिसका वीडियो आप पोस्ट में देख सकते हैं।
रोहित मिश्रा इतने पर ही नहीं रुका उसने सुबह कर्नलगंज थाने में राहुल सिंह के ऊपर पुलिस के ऊपर दबाव डालकर 307 का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया जबकि प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू हास्पिटल की मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट है कि मारपीट राहुल सिंह के साथ हुई है लेकिन कर्नलगंज पुलिस ने स्वाति सिंह और राहुल सिंह का मुकदमा दर्ज करने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया और दबाव बताया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिसके पास प्रदेश का गृह मंत्रालय भी है उनको यह स्पष्ट रूप से समझना होगा कि यह रोहित मिश्रा टाइप के छपरी नेता उनकी सरकार को बर्बाद करके मानेंगे तांडव रोहित मिश्रा टाइप के लोग करते हैं प्रश्न चिन्ह योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पर उठाए जाते हैं। यदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर नीति की चर्चा उत्तर प्रदेश के बाहर हो रही है उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था जो शानदार तरीके से चल रही है उसको पलीता लगाने का काम कोई कर रहा है तो सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के रोहित मिश्रा टाइप के नेता।
रोहित मिश्रा टाइप के लोगों का क्या है आज भाजपा में है कल सपा में रहेंगे परसों कहीं और पर रहेंगे लेकिन योगी आदित्यनाथ की छवि पर जो बट्टा लगाने का काम यह लोग कर रहे हैं यह ऐसे ही नहीं कर रहे हैं यह एक सुनियोजित साजिश है ताकि योगी आदित्यनाथ को बदनाम किया जा सके यह वही लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी में रहकर योगी आदित्यनाथ की सरकार की कब्र खोदने का काम कर रहेहैं।
योगी आदित्यनाथ को यह समझना होगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जो स्थिति हुई है उसके लिए भीतरघातियों को खोजने की आवश्यकता नहीं है रोहित मिश्रा टाइप के नेता ही सबसे बड़ी भीतरघाती हैं जो समाज में जाकर गंदगी फैलाते हैं और नाम भारतीय जनता पार्टी का खराब होता है इसलिए स्वाति सिंह और राहुल सिंह का मुकदमा दर्ज किया जाना अति आवश्यक है और रोहित मिश्रा जो एक महिला के ऊपर हाथ उठाता है मारपीट करता है और अपने आप को भाजपा का नेता बताता है ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए और जेल भेजा जाना चाहिए।