भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर लगाम लगाएगा वॉट्स ऐप

Whats-Appनई दिल्ली भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर लगाम के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। अब अगर कोई पुलिसकर्मी आपसे रिश्वत मांगे या परेशान करे, तो निराश न हों। ऐसे वक्त में आपकी सहायता आपके स्मार्टफोन में मौजूद चैटिंग ऐप ‘वॉट्स ऐप’ करेगा।
पुलिसिया भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए रेकॉर्ड की गई ऑडियो या विडियो क्लिप को सीधे वॉट्स ऐप के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर 9910641064 पर भेजकर घंटे भर में कार्रवाई सुनिश्चित करा सकते हैं। 6 अगस्त से शुरू हुई इस व्यवस्था के तहत अब तक तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इस हेल्पलाइन प्रणाली की देख-रेख करने वाले एसीपी (सतर्कता) जीसी द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए इस हेल्पलाइन नंबर को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने शुरू किया था।’ उन्होंने कहा, ‘दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट की धारा 7, 13 तथा आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा।’ एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक क्लिप मिली है। इसकी विश्वसनीयता की जांच के लिए इसे रोहिणी स्थित फरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि यह सही पाया गया, तो केस दर्ज कर दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा।’ पुलिस उपायुक्त (सतर्कता) सिंधु पिल्लई ने कहा, ‘लॉन्चिंग के दिन से लेकर रविवार तक हमें कुल 43 कॉल्स मिले हैं, जिसमें केवल 5 सही पाए गए, बाकी कॉल्स ब्लैंक थे। ऐसा शायद लोगों में जानकारी का अभाव और उत्सुकता के कारण हुआ।’

 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button