मैं प्रेस में हूं, मेरा कुछ नहीं होगा…Kanpur में महिला पत्रकार पर रिपोर्ट दर्ज, जानिए पूरा मामला

विरोध करने पर आरोपी महिला धमकी देते हुए बोली कि वह प्रेस में है उसका कुछ नहीं होगा। वहीं आरोपी महिला के इस काम में उनके पति ने साथ दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत रायपुरवा थाने में की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मारपीट व परेशान करने, गालीगलौज, धमकाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।

रायपुरवा थानाक्षेत्र में एक महिला ने अपने पति व उसकी वसूलीबाज महिला पत्रकार मित्र पर मारपीट, धमकाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला के अनुसार पति उस महिला पत्रकार के साथ रहता है और विरोध करने पर धमकी देता है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।

लक्ष्मी पुरवा निवासी महिला कशिश वर्मा के अनुसार उसकी शादी मार्च 2021 में सूरज सैनी से हुई थी। महिला का आरोप है, कि शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 17 मई 2024 को उनकी बेटी का जन्मदिन था, इस दौरान उनके पति की महिला मित्र निशा राजपूत जो खुद को पत्रकार बताती है वह भी आई थी।

पीड़िता के अनुसार पति महिला मित्र के साथ हफ्ते-हफ्ते भर घर से बाहर रहते है। जब इस बात का विरोध किया तो 12 जून को पति समेत ससुरालियों ने उन्हें घर से भगा दिया। आरोप लगाया कि 24 जुलाई को पति मायके से गंगा बैराज घुमाने के बहाने उन्हें व उनकी एक वर्ष की बेटी को अपने साथ परेड ले आए। वहां पर पहले से ही मौजूद पति की महिला मित्र निशा राजपूत ने गालीगलौज कर मारपीट शुरू कर दी, साथ ही उनकी एक वर्ष की बेटी को उनसे छीनकर सरसैया घाट ले जाने लगी।

विरोध करने पर आरोपी महिला धमकी देते हुए बोली कि वह प्रेस में है उसका कुछ नहीं होगा। वहीं आरोपी महिला के इस काम में उनके पति ने साथ दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत रायपुरवा थाने में की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मारपीट व परेशान करने, गालीगलौज, धमकाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button