रिपब्लिक टीवी’ को चाहिए वीडियो एडिटर और ग्राफिक डिजाइनर, यूं कर सकते हैं अप्लाई

इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, वीडियो एडिटर पद पर काम करने के इच्छुक आवेदक के पास एक से तीन साल का अनुभव होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी  चाहिए।

Republic TVमीडिया के क्षेत्र में यदि आप नई नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है। दरअसल, ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में वीडियो एडिटर और ग्राफिक डिजाइनर के पद पर वैकेंसी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, वीडियो एडिटर पद पर काम करने के इच्छुक आवेदक के पास एक से तीन साल का अनुभव होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी  चाहिए।

वहीं, ग्राफिक डिजाइनर की बात करें तो आवेदक के पास शून्य से तीन साल का अनुभव होना चाहिए। अंग्रेजी अथवा हिंदी अथवा दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके साथ ही ऐसे फ्रेशर्स जिन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग में इंटर्नशिप की हुई है, वे भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। आवेदन के साथ सीटीसी, कितने साल का अनुभव है और नोटिस पीरियड का जिक्र जरूर करें। इसके साथ ही वर्क प्रोफाइल के लिंक शेयर करना न भूलें।

साथ ही समाचार एजेंसी पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) को अपने असाइनमेंट डेस्क पर पत्रकारों की जरूरत है. कामकाज का लोकेशन दिल्ली दफ्तर तय किया गया है.

आवेदक के पास दो से पांच वर्ष तक का अनुभव और साथ में हिंदी-अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ भी हो. उम्मीदवार इस पते पर- [email protected] अपना रिज्यूम भेजकर अप्लाई कर सकते हैं.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button