IFWJ के नाम से फर्जीवाडा कर रहे परमानन्द पांडे की खुली पोल, प्रेस कौंसिल ने ख़ारिज किया नामांकन
चेयरमैन ने 6 बिन्दुओं के अपने आर्डर में परमानन्द पांडे का नामांकन "REJECT" ख़ारिज कर दिया। चेयरमैन ने कहा कि पांडे द्वारा दिए नामंकेम में नत तो IFWJ का संविधान है, न कोई मिनट बुक कि प्रति है, न रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन दिल्ली का कोई दस्तावेज है यहाँ तक कि इस नामंकम में सदस्यों कि लिस्ट भी नहीं है।
श्री विपिन धूलिया सेक्रेटरी जनरल IFWJ के विरोध से रद्द हुआ नामांकन। इस बार IFWJ ने प्रेस कौंसिल में नामांकन नहीं किया था क्यूंकि पिछली दो बार से हमारा नामांकन यह कह कर ख़ारिज कर दिया जाता था कि हमें एक और नामांकन मिला है IFWJ (परमानन्द पांडे) के नाम से , जबकी हमारा नामांकन कौंसिल द्वारा मांगे गये सभी दस्तावेजों से पूर्ण होता था।
इस बार हमने नामांकन नहीं किया और प्रेस कौंसिल चेयरमैन से आग्रह किया कि वे तय करें। चेयरमैन ने 6 बिन्दुओं के अपने आर्डर में परमानन्द पांडे का नामांकन “REJECT” ख़ारिज कर दिया। चेयरमैन ने कहा कि पांडे द्वारा दिए नामंकेम में नत तो IFWJ का संविधान है, न कोई मिनट बुक कि प्रति है, न रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन दिल्ली का कोई दस्तावेज है यहाँ तक कि इस नामंकम में सदस्यों कि लिस्ट भी नहीं है।
कल जारी हुये सरकारी गजट ने पूर्णतः तय और स्पष्ट कर दिया कि परमानन्द पांडे IFWJ के नाम पर फर्जीवादा कर रहा है।
Loading...
loading...