भारतीय रिजर्व बैंक पर वेब सीरीज बनाएगी डिज्नी स्टार, दिखाएगी 90 साल का सफर
डिज्नी स्टार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 90 साल लंबी यात्रा पर एक वेब सीरीज बनाने जा रही है।
डिज्नी स्टार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 90 साल लंबी यात्रा पर एक वेब सीरीज बनाने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज में आरबीआई की स्थापना से लेकर उसके वर्तमान स्वरूप तक का सफर दिखाया जाएगा।
बता दें कि इस वेब सीरीज के जरिए लोगों को देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानने को मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना 1935 में हुई थी और इस साल अप्रैल में इसका 90 साल पूरा हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, आरबीआई ने इस प्रोजेक्ट के लिए जुलाई में ‘प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ वेब सीरीज कॉमेमोरटिंग 90 ईयर्स ऑफ RBI’ के लिए अनुरोध प्रस्ताव (RFP) जारी किया था। इस प्रस्ताव के लिए स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वायकॉम 18, जी एंटरटेनमेंट नेटवर्क लिमिटेड और डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया ने बोली लगाई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, जी एंटरटेनमेंट नेटवर्क और डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया तकनीकी मूल्यांकन दौर में ही बाहर हो गए। RFP दस्तावेज में वेब सीरीज के पांच एपिसोड की योजना है, जिनकी अवधि 25-30 मिनट होगी। यह सीरीज राष्ट्रीय टीवी चैनलों और/या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारण के अनुकूल बनाई जानी है।
आरबीआई के अनुसार, वेब सीरीज के निर्माण के लिए स्टार इंडिया को 6.5 करोड़ रुपये की टेंडर राशि पर यह प्रोजेक्ट सौंपा गया है।