भारत समाचार के twit से नाराज दृष्टि IAS चैनेल को भेजेगा कानूनी नोटिस

दरअसल, भारत समाचार के X (एक्स) हैंडल से लिखा गया है कि दृष्टि IAS की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दृष्टि IAS के एक्स हैंडल से चैनल की पोस्ट को रिपोस्ट कर खबर का खंडन करने के साथ ही कानूनी नोटिस भेजने की बात की गई है.

स्टूडेंट्स को आइएएस की तैयारी कराने वाले संस्थान दृष्टि IAS ने लखनऊ से संचालित न्यूज चैनल भारत समाचार को कानूनी नोटिस भेजने संबंधी बात कही है. कोचिंग संस्थान ने चैनल की एक खबर को लेकर विरोध जताया है.

दरअसल, भारत समाचार के X (एक्स) हैंडल से लिखा गया है कि दृष्टि IAS की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दृष्टि IAS के एक्स हैंडल से चैनल की पोस्ट को रिपोस्ट कर खबर का खंडन करने के साथ ही कानूनी नोटिस भेजने की बात की गई है.

पहले दृष्टि IAS का ट्वीट पढ़ें और उसके बाद भारत समाचार की खबर का पोस्ट….

 

हम ‘भारत समाचार’ द्वारा झूठी खबर छापे जाने का विरोध करते हैं। हमारी लीगल टीम आपके विरुद्ध कानूनी नोटिस भेज रही है।

ज्ञात रहे कि संस्था का होर्डिंग फाड़े जाने की घटना की शिकायत हमारी ओर से नहीं की गई है। यह कार्रवाई पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर की है। एफआईआर पढ़कर कोई भी यह समझ सकता है।

टीम दृष्टि विद्यार्थियों की मांग और अहिंसक सत्याग्रह का सम्मान करती है। हम किसी भी स्थिति में किसी विद्यार्थी के विरुद्ध एफआईआर या कानूनी कार्रवाई की बात सोच भी नहीं सकते। सभी पक्षों से निवेदन है कि अफवाहों पर भरोसा करने की बजाय तथ्यों पर ध्यान दें।

ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ जारी प्रदर्शन।

प्रयागराज पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें कैंट थाने में रखा गया है। दृष्टि IAS कोचिंग वालों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने दृष्टि कोचिंग का पोस्टर फाड़ दिया था। कोचिंग वालों ने FIR लिखवा दी।

पुलिस 11 छात्रों को पकड़कर थाने लाई है।

प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों के जारी प्रदर्शन के बीच एक वीडियो वायरल है. वीडियो कैंट पुलिस स्टेशन का है. थाने के भीतर पकड़कर बिठाए गए छात्र बता रहे है कि दृष्टि आईएएस कोचिंग वालों की शिकायत पर उन्हें पकड़कर लाया गया है.वीडियो में दिख रहे छात्र दृष्टि कोचिंग से पकड़कर लाए गए है. कोचिंग संस्थान के दावे और कृत्य में अंतर इस थाने में मौजूद गिरफ्तार छात्रों की जुबानी सुनिए।

 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button