भारत समाचार के twit से नाराज दृष्टि IAS चैनेल को भेजेगा कानूनी नोटिस
दरअसल, भारत समाचार के X (एक्स) हैंडल से लिखा गया है कि दृष्टि IAS की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दृष्टि IAS के एक्स हैंडल से चैनल की पोस्ट को रिपोस्ट कर खबर का खंडन करने के साथ ही कानूनी नोटिस भेजने की बात की गई है.
स्टूडेंट्स को आइएएस की तैयारी कराने वाले संस्थान दृष्टि IAS ने लखनऊ से संचालित न्यूज चैनल भारत समाचार को कानूनी नोटिस भेजने संबंधी बात कही है. कोचिंग संस्थान ने चैनल की एक खबर को लेकर विरोध जताया है.
दरअसल, भारत समाचार के X (एक्स) हैंडल से लिखा गया है कि दृष्टि IAS की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दृष्टि IAS के एक्स हैंडल से चैनल की पोस्ट को रिपोस्ट कर खबर का खंडन करने के साथ ही कानूनी नोटिस भेजने की बात की गई है.
हम ‘भारत समाचार’ द्वारा झूठी खबर छापे जाने का विरोध करते हैं। हमारी लीगल टीम आपके विरुद्ध कानूनी नोटिस भेज रही है।
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों के जारी प्रदर्शन के बीच एक वीडियो वायरल है. वीडियो कैंट पुलिस स्टेशन का है. थाने के भीतर पकड़कर बिठाए गए छात्र बता रहे है कि दृष्टि आईएएस कोचिंग वालों की शिकायत पर उन्हें पकड़कर लाया गया है. वीडियो में दिख रहे छात्र दृष्टि कोचिंग से पकड़कर लाए गए… https://t.co/AsDve1yY1C pic.twitter.com/KkJslgZbe2
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 13, 2024
यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ जारी प्रदर्शन।