पत्रकार ने बनाई मर्डर की स्क्रिप्ट, 12 लाख में तय हुई डील
एसपी मुंगेर सैय्यद इमरान ने बताया कि इस घटना में करीब 12 लाख रुपये में डील हुई थी, जिसे शूटर के अलावा बाइक खरीदने, रेकी करने में भी यूज किया गया. एसपी ने बताया कि इसमें मुख्य आरोपी अभिषेक ही है. पुलिस को उसपर घटना के बाद से ही शक था, और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.
बिहार के मुंगेर जिले में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में एक पत्रकार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि मुंगेर के थाना मुफस्सिल, बांक मोड़ के पास 13 जुलाई को डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था. एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने बताया कि जिले में टॉप-10 अपराधियों में शामिल पवन मंडल के इशारे पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. फरार मंडल के आपराधिक कारोबार को फरदा गांव का पत्रकार अभिषेक संभाल रहा था.
इसके बाद पुलिस ने अभिषेक को उठाकर पूछताछ की. अभिषेक ने पवन मंडल के इशारे पर पूरी वारदात खोल दी. शूटर, पैसे, गाड़ी और हथियारों को ठिकाने लगाने की पूरी प्लानिंग अभिषेक ने की थी. इन दोनों के अलावा पुलिस ने अमरजीत उर्फ डेविड और सनी उर्फ भानु को भी फरदा गांव से ही पकड़ा है.
अभिषेक के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं, जिसमें घटना की पूरी प्लानिंग के दौरान पवन मंडल से बात की गई थी. एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किये जाने की बात भी कही.