खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग की

फायरिंग की आवाजों से इलाके में हड़कंप मच गया है. गोलीबारी के बाद सड़क पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते नजर आए. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

रुड़की में दो नेताओं के बीच गैंगवार जैसे हालात बनने के कारण माहौल गरमा गया है। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच दो दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा विवाद रविवार को हिंसक हो गया। रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कैंप आवास पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फिल्मी स्टाइल में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। आलम यह कि पुलिस को हालात संभालने पड़े।

बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह के बीच सोशल मीडिया पर शनिवार से ही जंग देखी जा रही थी। खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने शनिवार को अपनी सोशल मीडिया पर विधायक खानपुर के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं।

वहीं देर रात विधायक उमेश कुमार ने अपनी सोशल मीडिया पर लाइव चलाकर जमकर गालियां दीं। इसके बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के रुड़की कार्यालय और लंढौरा स्थित महल पहुंचकर उनको ललकारा।

इसके बाद रविवार को माहौल तब और बिगड़ गया जब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह अपने पूरे लावलश्कर के साथ विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां गाली गलौज करते हुए जमकर फायरिंग की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि जब कुंवर प्रणव सिंह उमेश कुमार के आवास पहुंचे तब उमेश कुमार वहां नहीं थे। थोड़ी देर बाद विधायक उमेश कुमार आवास पर पहुंचे और समर्थकों के साथ कुंवर प्रणव के आवास की ओर रवाना होने लगे।

इसके बाद प्रशासन को जैसे ही जानकारी मिली कि दोनों नेताओं के बीच गैंगवार जैसी घटना हो गई है। एसपी देहात मौके पर पहुंचे और उन्होंने विधायक उमेश कुमार को रोक दिया। वहीं उनके निजी सचिव जुबेर काजमी के अनुसार, सौ से अधिक राउंड फायरिंग की गई है। इसमें करीब 70 खोके पुलिस ने बरामद किए हैं।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button