15 आइएएस के तबादले

ias-logoसरकार ने तीन नये मंडलायुक्त समेत 15 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1979 बैच के वरिष्ठ आइएएस कुश वर्मा को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद का आयुक्त बनाया गया है। वर्मा 23 सितंबर से प्रतीक्षारत चल रहे थे। झांसी, आजमगढ़ और मुरादाबाद में नये मंडलायुक्त तैनात किए गए हैं। गाजियाबाद के नगर आयुक्त पद से एसके सिंह को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा को नगर आयुक्त पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नाम : वर्तमान पद नई तैनाती

कुश वर्मा : प्रतीक्षारत- आयुक्त, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गाजियाबाद

कल्पना अवस्थी : आयुक्त, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गाजियाबाद- अपर स्थानिक आयुक्त, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली

के राममोहन राव: सचिव, समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग- मंडलायुक्त, झांसी

सुधीर गर्ग: प्रतीक्षारत- मंडलायुक्त, मुरादाबाद

एमकेएस सुंदरम : सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग- मंडलायुक्त, आजमगढ़

धीरज साहू : सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग- सचिव परती भूमि विकास विभाग

महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल: प्रतीक्षारत- सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग

कामरान रिजवी : प्रतीक्षारत- सचिव, ग्राम्य विकास विभाग

प्रभात मित्तल : सचिव, ग्राम्य विकास विभाग- सचिव, सचिवालय प्रशासन

अरविन्द नारायण मिश्र : सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और राष्ट्रीय एकीकरण विभाग- सचिव, सचिवालय प्रशासन के पद से कार्यमुक्त लेकिन सचिव उच्च शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय एकीकरण और सामान्य प्रशासन का कार्यभार बना रहेगा

एसके सिंह : नगर आयुक्त, गाजियाबाद- प्रतीक्षारत

विमल कुमार शर्मा : जिलाधिकारी गाजियाबाद- वर्तमान पद के साथ नगर आयुक्त, गाजियाबाद के पद का अतिरिक्त प्रभार

गोविंद राजू एनएस : प्रतीक्षारत- विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग

सुरेंद्र सिंह : विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा- विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग

भवानी सिंह: मुख्य विकास अधिकारी, खगरौत- प्रतीक्षारत

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button