HT मीडिया की मालकिन शोभना भरतिया के पति पर रेप का केस, हिरोइन बनाने का झाँसा दे किया शोषण

कोर्ट के आदेश पर FIR, श्याम सुंदर भरतिया ने आरोपों को बताया आधारहीन

महाराष्ट्र के ठाणे स्थित कपूरबावड़ी पुलिस ने HT मीडिया समूह की मालकिन शोभना भरतिया के पति एवं जुबलिएंट फूड के चेयरमैन श्याम सुंदर भरतिया सहित चार लोगों के खिलाप रेप और ब्लैकमेल का मामला दर्ज किया है। भरतिया ने 30-35 साल की एक महिला को फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर साल 2023 में सिंगापुर बुलाया था। वहाँ रेप, जातिवादी गाली, ब्लैकमेल और धमकी दी गई।

महिला का आरोप है कि रेप की घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया था और मुँह खोलने पर इसे वायरल करने की धमकी दी गई। इसके बाद अगले पाँच महीनों में उसके साथ अंधेरी और ठाणे में भी रेप किया गया। महिला का कहना है कि इस मामले में पुलिस द्वारा केस दर्ज करने से इनकार करने के बाद वह बॉम्बे हाई कोर्ट पहुँची थी। कोर्ट ने निर्देश पर पुलिस ने 22 फरवरी को मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं, श्याम सुंदर भरतिया ने अपनी कंपनी के माध्यम से बयान दिया है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे, निराधार और अपमानजनक हैं। इसका खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि ये आरोप गलत इरादे से लगाए गए हैं। भारतिया ने कहा कि वह जाँच एजेंसी को पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने अनुरोध किया है कि परिवार की गोपनीयता का सम्मान किया जाए।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button