ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खाने के लिए मची लूट, धक्का-मुक्की में कई प्लेट्स टूटीं

एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आम लोगों के लिए जिस पवेलियन में खाने की व्यवस्था की गई थी, वहां लंच लगते ही लोग खाने के लिए प्लेट लूटने लगे. इस दौरान हुई खींचतान में कई प्लेटें टूट भी गईं.

खाने की प्लेट्स के लिए मची धक्का-मुक्की.मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था, जहां कई बड़े उद्योगपति आए और लाखों-करोड़ों के निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी. लेकिन अब इसी इन्वेस्टर समिट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग खाने की प्लेट्स लूटते नज़र आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आम लोगों के लिए जिस पवेलियन में खाने की व्यवस्था की गयी थी, वहां लंच लगते ही लोग खाने के लिए प्लेट लूटने लगे. इस दौरान हुई खींचतान में कई प्लेटें टूट भी गईं.

MP कांग्रेस ने ऐसा ही एक वीडियो ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘भूख की लूट, प्लेट झपटने की छूट’

वायरल वीडियो पर विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”सरकार 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश का दावा कर रही है. और एक चित्र में देखा कि लोग प्लेट लूट रहे हैं. कितना विरोधाभास है. क्या इस समिट में इतने गरीब लोग आए थे जो प्लेट लूट रहे हैं? समिट में इतने बड़े-बड़े उद्योगपति आए थे जो निवेश की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ लोग प्लेट लूट रहे हैं. इससे तो प्रदेश सरकार की छवि पर बहुत बुरा असर पड़ता है. व्यवस्था में कहां कमी रह गई कि लोगों को प्लेट लूटना पड़ीं, यह देखने का विषय है.”

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button