4 लोगों ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट पर चोट, शरीर से बह रहा था खून… दिशा सालियान की मौत पर दावे कई, इसलिए 5 साल बाद भी उठ रहे सवाल: अब पीड़ित पिता ने कहा- मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती
एक चश्मदीद, जो एक एक्टर भी हैं उन्होंने न्यूजनेशन से बातचीत में दावा किया था कि दिशा सालियान का उस रात रेप हुआ था। उन्होंने बताया था कि घटना वाली रात पार्टी चल रही थी जिसमें म्यूजिक काफी तेज था, इसी कारण दिशा सालियान की चीख-पुकार उसमें दब गई थी।
उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बेटी की हत्या एक दूसरे से जुड़ी हुई है। बेटी ने सुसाइड नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या हुई थी। सालियान ने याचिका में सूरज पंचोली और डिनो मोर्या पर भी आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस को लेकर उन्होंने कहा है कि पुलिस ने उन्हें नजरबंद रखा और अपने द्वारा पेश सबूतों को सच मानने को मजबूर किया। उनका कहना है, “मैं पाँच साल तक चुप था, लेकिन अब सच्चाई सामने आनी ही चाहिए। जो भी करना पड़े, मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए।”
#LIVE | "पुलिस ने मुझे मीडिया से दूर रहने को कहा था" – दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान का बड़ा दावा #DishaSalian #JusticeForDisha #BreakingNews #SushantSinghRajput
देखिए अर्नब के साथ दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान की एक्सक्लूसिव बातचीत रिपब्लिक भारत पर :… pic.twitter.com/znkfXiEAqd
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) March 19, 2025
बता दें कि 2020 के बाद दिशा सालियान का मामला समय-समय पर लोगों के बयानों के कारण गर्माता रहा है। साल 2023 में खबर आई थी दिशा सालियान की मौत की फाइल फिर से खुलेगी और एसआईटी नए सिरे से इसकी जाँच करेगी। बार-बार इस मामले के उठने के पीछे यही वजह है कि कई लोग इसे आज भी हत्या ही मानते हैं और चश्मदीद भी यही दावा करते रहे हैं कि उस दिन दिशा सालियान का रेप हुआ था। इन बयानों पर कई मीडिया रिपोर्ट पूर्व में प्रकाशित हो चुकी हैं। आइए आज उन्हीं बयानों को दोबारा से याद दिलाएँ कि किसने कब और क्या कहा।
दिशा के शरीर से बह रहा था खून – एंबुलेंस का ड्राइवर
दिशा सालियान के मृत शरीर को ले जाने के लिए बुलाई गई एंबुलेंस के ड्राइवर पंकज सैदन ने रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत में कहा था, “दिशा सालियान के पूरे शरीर पर घाव थे। उनकी ठुड्डी के बगल में 1.5 इंच का छेद था। उनकी आँख, नाक, दाँत से खून बह रहा था। उनका हाथ भी मुड़ गया था।”
रेप हुआ था- चश्मदीद का दावा
एक चश्मदीद, जो एक एक्टर भी हैं उन्होंने न्यूजनेशन से बातचीत में दावा किया था कि दिशा सालियान का उस रात रेप हुआ था। उन्होंने बताया था कि घटना वाली रात पार्टी चल रही थी जिसमें म्यूजिक काफी तेज था, इसी कारण दिशा सालियान की चीख-पुकार उसमें दब गई थी।
प्राइवेट पार्ट में थे चोट के निशान
इसी प्रकार नारायण राणे ने भी इस संबंध में एक बयान दिया था। उन्होंने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया था कि दिशा की हत्या हुई थी। उन्होंने एक रिपोर्ट का भी उल्लेख किया था जिसके हवाले से वो कह रहे थे कि दिशा के प्राइवेट पार्ट में चोट लगी थी।
मौत से पहले की वीडियो देख उठे सवाल
भाजपा नेता नितेश राणे ने तो इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट तक कराने की माँग की थी। वहीं दिशा के मंगेतर रोहन राय से अपील की थी कि वो सामने आकर पूरा सच पुलिस को बताएँ। ये भी मालूम हो कि जिस रात दिशा सालियान की मौत हुई।
उसी रात की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुई थी। इसमें दिशा हँसते-मुस्कुराते डांस करती दिख रही थीं। लोगों ने सवाल किया था कि आखिर दिशा ने क्यों सुसाइड किया होगा, जब उनके चेहरे पर ऐसी कोई चिंता दिख ही नहीं रही।
केवल गिरने की वजह से नहीं थे शरीर पर चोट के निशान- फॉरेंसिक विशेषज्ञ
वहीं रिपब्लिक टीवी पर फॉरेंसिक विशेषज्ञ ने भी कहा था कि दिशा के शव पर दो तरह के चोट के निशान थे। एक गिरने से पहले और दूसरा गिरने के बाद के। डॉ दिनेश राव ने कहा था, “दिशा के शव पर चोट के पैटर्न को देखकर मैं इसमें एक अहम जानकारी जोड़ना चाहता हूँ। मैंने निश्चित तौर पर दो तरह की चोट के निशान देखे थे। एक चोट ऊँचाई से गिरने की वजह से आई थी और दूसरी गिरने से पहले की है, जिसकी जाँच होनी चाहिए।”
विशेषज्ञ ने यह भी कहा था कि या तो दिशा के साथ मारपीट की गई या उन्हें प्रताड़ित किया गया था। या यह भी ही सकता है कि उन्होंने हमले से बचने की कोशिश की हो जो उनकी मौत की वजह बन गई हो।
शायद सुशांत की मौत का सच भी आए सामने- सुशांत के पिता
गौरतलब है कि ये सारे बयान उस समय के हैं जब दिशा सालियान की मौत का मामला गरमाया हुआ था और ये कहा जा रहा था कि दिशा की मौत और सुशांत की मौत में कुछ कनेक्शन जरूर है। आज भी इस पर सवाल खड़े होते ही हैं। ताजा याचिका को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता से भी प्रतिक्रिया ली गई।
#WATCH पटना: दिशा सालियान मामले पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा, "पहले दिशा सालियान के पिता ने कहा था वे कुछ नहीं जानते हैं आत्महत्या ही होगी। बाद में किस बात पर वे कह रह हे हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है ये मुझे नहीं पता… उन्होंने जो किया है ठीक किया है।… pic.twitter.com/CJ0YI5Fv9J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
इस पर उन्होंने कहा, “पहले दिशा सालियान के पिता ने कहा था वे कुछ नहीं जानते हैं आत्महत्या ही होगी। बाद में किस बात पर वे कह रह हे हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है ये मुझे नहीं पता… उन्होंने जो किया है ठीक किया है। इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था। पहले की सरकार और अब की सरकार में फर्क है। वर्तमान मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे।”
