ऑनलाइन गेमिंग की 1097 वेबसाइट्स की जा चुकी हैं बंद: अश्विनी वैष्णव
सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी की गतिविधियों पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जिसमें 1,097 वेबसाइट्स को बंद किया गया है।
सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी की गतिविधियों पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जिसमें 1,097 वेबसाइट्स को बंद किया गया है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।
सूचना-प्रसारण मंत्री ने लोकसभा में बताया कि इस पर अंकुश लगाने में काफी सफलता मिली है, लेकिन इस तरह की गतिविधियों से निपटने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर मिलकर प्रयास करने होंगे।
वैष्णव प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि इस तरह के उल्लंघनों से संविधानिक ढांचे के तहत कार्रवाई करके निपटा जाता है।
ऑनलाइन हिंसक खेलों और उनके युवा मानसिकता पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को लेकर उठी चिंताओं पर प्रतिक्रिया देते हुए, वैष्णव ने यह भी बताया कि सरकार साइबर अपराधों से निपटने वाली विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार काम कर रही है।
