सुधीर चौधरी के मीडिया स्टार्टअप में नौकरी का सुनहरा मौका
देश के जाने-माने पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने नए मीडिया वेंचर Essprit Productions Pvt Ltd में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है।
देश के जाने-माने पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने नए मीडिया वेंचर Essprit Productions Pvt Ltd में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है।
सुधीर चौधरी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस भर्ती की जानकारी साझा करते हुए लिखा है, “अब आपके पास मौका है एक नई मीडिया क्रांति का हिस्सा बनने का। हम भारत का सबसे डाइनैमिक न्यूज़ स्टार्टअप बना रहे हैं – और हमें ज़रूरत है उन लोगों की जो कहानी कहने में माहिर हों, बदलाव लाने वाले हों और स्थापित ढांचे को चुनौती देने का माद्दा रखते हों। अगर आपके अंदर जुनून है, जोश है और कुछ अलग करने की चाह है, तो हम आपको अपने साथ जोड़ना चाहते हैं।”
Now’s your chance to be part of a bold new media movement.
We’re building India’s most dynamic news startup—and we want storytellers, disruptors, and changemakers. If you’ve got passion, drive, and a knack for rewriting the rules, we want you.
Send your CVs to:
hr@Essprit.co.in pic.twitter.com/xbWRFDm1EN— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) April 8, 2025
Essprit की ओर से जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है, उनमें शामिल हैं:
-
राइटर्स (Writers)
-
प्रोड्यूसर्स (Producers)
-
रिसर्चर्स (Researchers)
-
GFX डिज़ाइनर्स (Graphics Designers)
-
मल्टीमीडिया मैनेजर्स (Multi Media Managers)
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने सीवी नीचे दिए गए ईमेल पते पर भेज सकते हैं:
? hr@essprit.co.in
