उत्तराखंड सरकार देगी बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन

 

bhadas4journalist-logo

देहरादून। आजादी से पहले या आजादी के समय से जो समाचार पत्र-पत्रिकाएं प्रकाशित हो रही हैं, उनका संरक्षण किया जाएगा. इसके लिए सूचना विभाग म्यूजियम बनाकर फोटो गैलरी बनाएगा. इसके अलावा भ्0 साल से अधिक आयु वर्ग के ऐसे पत्रकारों, जिनकी कोई आजीविका नहीं है, पेंशन दी जाएगी. ख्0 साल से अधिक समय से जो समाचार पत्र-पत्रिकाएं प्रकाशित हो रही हैं, उनका कलेंडर जारी किया जाएगा. यह कहना है सीएम हरीश रावत का.
सीएम संडे को नगर निगम ऑडिटोरियम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बड़े संगठनों को क्0 लाख व छोटे संगठनों के लिए पांच लाख की अनुदान राशि वार्षिक अधिवेशन के लिए दी जाएगी. पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधी प्रकरण के लिए तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस सेल गठित किया जाएगा. इसके अलावा हर जनपद में एक-एक वयोवृद्ध पत्रकार को श्रमजीवी रत्‍‌न पुरस्कार व तमाम क्षेत्रों में काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. सीएम हरीश रावत ने कहा कि दून में पत्रकारों के लिए विश्राम गृह की व्यवस्था के लिए एमडीडीए को निर्देश दिए जाएंगे. पत्रकार कल्याण कोष के लिए भी सरकार की तरफ से सहायता दी जाएगी. प्रोग्राम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वयोवृद्ध पत्रकार राधा कृष्ण कुकरेती को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं, डीआईजी संजय गुंज्याल व सूचना विभाग के निदेशक डा. अनिल चंदोला को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा, महामंत्री विश्वजीत नेगी आदि ने भी संबोधित किया.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button