bhadas4journalist अब मोबाइल पर भी

app

Bhadas4Journalist – Android Apps on Google Play
भड़ास फॉर जर्नलिस्ट को शुरू हुए अभी एक साल भी नहीं हुए हैं लेकिन यह वेबसाइट लोगों के अपार स्नेह के साथ उत्तरोत्तर आगे बढ़ रहा है। इसकी कामयाबी की जितनी खुशी मिली उतना ही कुछ बातों को लेकर दु:ख भी हुआ। इस वेबसाइट को पढऩे वाले कुछ अभिन्न मित्रों ने फोन करके हमें बताया कि हमारे कार्यालय में आपकी यह वेबसाइट तकनीकी तौर पर ब्लॉक कर दी गई है। इस तरह की बातें कई संस्थानों के मित्रों द्वारा फोन के माध्यम से पता चली जिससे मन थोड़ा आहत हुआ। फिर दिमाग में मंथन शुरू हुआ कि आखिर कैसे यह वेबसाइट हमेशा हमारे चाहने वालों के बीच अपनी उपलब्धता बनाए रखे उस स्थिति में जब उनके संस्थान में अनावश्यक कारणों के चलते उसे तकनीकी तौर पर ब्लाक कर दिया गया। जल्द ही दिमाग में यह विचार उत्पन्न हो गया कि क्यों न इस वेबसाइट का एंड्राएट फोन वर्जन सबके बीच प्रस्तुत किया जाए। ऐसा करने से हर व्यक्ति के मोबाइल पर इस पोर्टल की खबरें अनवरत उन्हें मिलती रहेंगी वह भी तब तक जब तक वह स्वयं उसे बंद न करें अर्थात कहने का अभिप्राय यह है कि जिन संस्थानों ने किसी मानसिकता के चलते वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है वहां भी लोगों के हाथों में उपलब्ध उनके मोबाइल पर यह वेबसाइट उत्तरोत्तर अपनी खबरों को पहुंचाता रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने bhadas4journalist मीडिया न्यूज पोर्टल का एंड्राएट एप्लीकेशन सबके सामने उपलब्ध कराया है। अब हर व्यक्ति अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऐप्स के ऑप्शन को चुनेगा उसके बाद टॉप फ्री ऐप्स ऑप्शन को चुनेंगे फिर ऊपर ही उसके सर्च ऑप्शन में भड़ास फॉर जर्नलिस्ट टाइप करेंगे तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर bhadas4journalist का ऐप्स इंस्टाल करने के लिए उपलब्ध होगा। यह पूर्णतया मुफ्त है। इसके लिए बस आपके फोन पर इंटरनेट का होना आवश्यक है। तो आपकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने bhadas4journalist का ऐप्स तैयार किया है अब सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे यह भड़ास फॉर जर्नलिस्ट और उसकी खबरें आपके साथ रहेंगी।  आप नीचे दिये गये लिंक से भी  bhadas4journalist को अपने मोबाईल फोन पर लोड कर सकते हैं। धन्यवाद

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bhadas4journalist

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button