हिन्दुस्तान : चुनाव में खबर लिखी या पेज पर खबर लगाई तो मांग लें अपना हक

हिन्दुस्तान : चुनाव में खबर लिखी या पेज पर खबर लगाई तो मांग लें अपना हक
हिन्दुस्तान के सभी पत्रकार और फोटोग्राफरों का हक संपादक मार रहे हैं। उनको मिलने वाले पैसे को अपने चहेतों में बांट रहे हैं। अगर आप ने चुनाव में कोई भी खबर लिखी या खबर पन्ने पर लगाई है तो अपने सपांदक से संपर्क करें। बता दें कि इन दिनों हिन्दुस्तान में लोकसभा चुनाव के दौरान विज्ञापन के पैसों का इन्सेंटिव बंट रहा है। संपादक से लिस्ट मांगी गई। संपादक ने अपने चहेतों का नाम भेज दिया। कई यूनिटों में पैसा आ गया और कुछ जगह आने वाला होगा। ऐसे में आप सतर्क हो जाए और अपने संपादक से इस पैसे के बारे में बात कर लें। देखें कहीं आप का भी हक भी तो संपादक अपने चहेतों में नहीं बांट रहे।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button