अमर उजाला बना लखनऊ का नंबर 1 अखबार

हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं लखनऊ का जिसने अल्फाज के अनोखे अंदाज के धनी अपने प्रिय अखबार अमर उजाला को प्रसार की दृष्टि से पूरे लखनऊ जिले में अव्वल पायदान पर खड़ा कर दिया है।
वैसे तो हम सालभर पहले ही शहर-ए-तहजीब के लाडले बन नंबर एक की हैसियत पा चुके थे पर अब आंकड़ों की जुबानी भी यह हकीकत बयां हो रही है। जुलाई से दिसंबर 2014 तक की ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार अमर उजाला अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में आगे निकल गया है। वैसे हमारी किसी से प्रतिद्वंद्विता नहीं है क्योंकि हम पत्रकारिता के अपने प्रतिमान खुद गढ़ते हैं। हमने कामयाबी का यह मुकाम हासिल किया है पाठकों के प्रति जिम्मेदारी से भरे उस समर्पण की बदौलत जिसमें सिर्फ और सिर्फ लखनऊ का हित ही हमारे लिए सर्वोपरि रहा। बात सरकारी निजाम के कामकाज के पड़ताल की हो या फिर जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी को कसौटी पर परखने की हो, आपका अमर उजाला अपनी बेबाक शैली और निर्भीक प्रस्तुतीकरण में हमेशा सफल साबित हुआ है। समाज के कई हिस्सों में भोथरी होती संवेदनशीलता को हमने जहां मुहिम के जरिये जगाया, वहीं संवेदनहीन व्यवस्था को तिलमिला देने वाले वार भी किए ताकि नागरिकों को उनका वाजिब हक मिल सके। आज जब हमारे प्रतिद्वंद्वी शब्दों को सिर्फ व्यापार का जरिया मान बैठे हैं, हमारे लिए शब्दों की ताकत अब भी सामाजिक सरोकारों को साधने का हथियार है। शायद इसीलिए बेहद कम वक्त में आपने अपने अमर उजाला को लखनऊ का लाडला बना नंबर-एक की हैसियत बख्शी है। शुक्रिया… लखनऊ

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button