एसार को बचाने के लिए पेड स्टोरी की थी आशीष खेतान ने: प्रशांत भूषण

prashant_bhushanएक प्रशांत भूषण ने पार्टी को लिखे पत्र में पंकज गुप्ता को संबोधित करते हुए कहा है, ‘यह उल्लेखनीय और गौर करने लायक है कि आप (पंकज गुप्ता), आशीष खेतान और दिनेश वाघेला ने मुझे यह दर्शाते हुए नोटिस भेजा है कि आप राष्ट्रीय अनुशासनात्मक समिति में हैं। मैं यह नहीं जानता कि किसने यह समिति कब और कैसे बनाई है। पंकज, आपने संजय और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर मार्च 10 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें आपलोगों ने मुझ पर और योगेंद्र पर कई आरोप लगाए थे और इसका जिक्र आप ने अपने नोटिस में भी किया है।आशीष खेतान ने भी मुझ पर कई आरोप लगाए और बाद में खेद जताया।’

प्रशांत भूषण ने आगे कहा है, ‘आपको शायद पता होगा कि आशीष खेतान 2जी घोटाले में आरोपी और चार्जशीटेड कंपनी एसार के बचाव में तहलका में स्टोरी लिखने के आरोपी हैं। सीबीआई ने एसार के खिलाफ लूप टेलिकॉम के नाम से बेनामी कंपनी बनाकर नियम के खिलाफ दूसरा लाइसेंस लेने की चार्जशीट दायर की है। अपनी स्टोरी ‘द मैडनेस ऑफ सीबीआईज मेथड’, जो 31 दिसंबर 2011 के अंक में छपी थी, में खेतान ने सलमान खुर्शीद की राय के आधार पर एसार का बचाव किया था। खुर्शीद की इस राय के खिलाफ ही हम उन पर आरोप लगाते रहे हैं। सलमान खुर्शीद उन 15 मंत्रियों में से एक थे, जिनके खिलाफ हम एसआईटी की मांग कर रहे थे और इसके लिए अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय जंतर मंतर पर धरने पर भी बैठे थे।’

उन्होंने पंकज गुप्ता से कहा है, ‘एसार के आंतरिक ईमेल्स जो अब उपलब्ध हैं, उससे पता चलता है कि कंपनी की कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की नैन्सी जैन ने 6/1/12 को अपने बॉसों को चिट्ठी लिखी थी कि उन्होंने दिसंबर, 2011 में तहलका में आई आशीष खेतान की स्टोरी मैनेज्ड की थी। गौर करने वाली बात है कि उस समय तहलका को एसार ने गोवा में ‘थिंकफेस्ट’ के लिए करोड़ों रुपये दिए थे। क्या यह पेड न्यूज का मामला नहीं है? इसके लिए आशीष खेतान को पार्टी से हटाने के बजाय दिल्ली डायलॉग कमिशन का चेयरमैन और राष्ट्रीय अनुशासनात्मक समिति का सदस्य बनाकर पुरस्कृत किया जा रहे है। और अब, खेतान हमारा इंसाफ करेंगे।’

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button