जल्द ही श्री न्यूज़ का शटरडाउन, आईटी हेड ने दिया इस्तीफा

पहले 4रियल न्यूज़, फिर जिया न्यूज़, उसके बाद भास्कर न्यूज़ और अब श्री न्यूज का शटरडाउन होने की कगार पर है. अल्वीना क़ासिम द्वारा संचालित इस चैनल की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि यहां के मुलाज़िमों को पिछले चार महीने से बग़ैर सैलरी के गुज़ारा करना पड़ रहा है. इस चैनल के लिए यह कोई नई बात नहीं है. पहले भी सैलरी को लेकर यहां कई बार मैनेजमेंट और मुलाज़िमों के बीच दो-दो हाथ हो चुके हैं. अपने हक़ के लिए कर्मिक लेबर कोर्ट तक का दरवाज़ा खटखटा चुके हैं. बताया जाता है कि सैलरी को लेकर यहां के स्टॉफ के लोग फिर से लेबर कोर्ट जाने की तैयारी में हैं. इसी बीच ख़बर है कि चैनल के मनमाने रवैये को देखते हुए आई.टी हेड मो.अब्सार आलम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आलम ने 27 अप्रैल को अपना त्यागपत्र चैनल की सी.इ.ओ अल्वीना कासिम और सी.ओ.ओ. प्रशांत द्विवेदी को भेजा था जिसे यह कहते हुए स्वीकार किया गया कि एक महीने के भीतर जनवरी, 15 से अप्रैल, 15 की पेंडिंग सैलरी दे दी जाएगी. ग़ौरतलब है कि आलम ने चैनल के प्रबंधन का उस वक्त भरपूर साथ दिया था, जब जुलाई, 2014 में चैनल की टेक्निकल टीम एक साथ छोड़कर चली गई थी. आलम ने अपनी छोटी सी टीम के साथ चैनल को फिर से खड़ा किया. वह यहां 2003 से कार्यरत थे.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button