अमर उजाला, गोरखपुर से पूजा श्रीवास्तव का तबादला गाजियाबाद हुआ, कुछ की नई पारी

amar-ujalaअमर उजाला, गोरखपुर से खबर है कि यहां से पूजा श्रीवास्तव का तबादला गाजियाबाद कर दिया गया है। हालांकि तबादला का कारण क्या है इसके बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। पर चर्चा है कि आज या कल में वे गाजियाबाद में अपनी उपस्थिति दर्ज करा देंगी।
उधर, सीके मिश्रा ने नई पारी की शुरुआत द सी एक्सप्रेस, आगरा के साथ की है। वहीं, आगरा में दैनिक जागरण में कार्यरत विनीत ने नई पारी की शुरुआत अमर उजाला, मेरठ के साथ की है। इधऱ, दैनिक जागरण, लखनऊ में डेस्क पर कार्यरत क्रांति ने इस्तीफा दे दिया है। हिंदस्तान, लखनऊ से अंबुज और सचिन ने इस्तीफा देकर अमर उजाला ज्वाइन किया है

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button