प्रभात खबर से जुड़े रहे एक निदेशक के यहां आयकर का छापा, भारी मात्रा में अवैध धन का पता चला
रांची। आयकर विभाग ने बुधवार को प्रणामी ग्रुप के 29 ठिकानों पर छापे मारे। आयकर विभाग की दो दर्जन से अधिक टीमों ने प्रणामी ग्रुप के संचालक विजय अग्रवाल और पार्टनर समीर लोहिया के रांची में 19 और कोलकाता में 10 ठिकानों को खंगाला। आपको बता दें कि समीर लोहिया उषा मार्टिन कंपनी के साथ भी गहरे संबंध हैं जो प्रभात खबर अखबार का प्रकाशन करती है। कहा तो यह भी जाता है कि समीर लोहिया प्रभात खबर के चेयरमैन की हैसियत से भी काफी खेल खेल कर चुके हैं।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में विभाग को 60 लाख रुपए की नकदी और 50 करोड़ रुपए के निवेश के कागजात मिले। टीम ने इन्हें जब्त कर लिया है। निवेश की गई राशि में 35 करोड़ विजय अग्रवाल के और 15 करोड़ समीर लोहिया के बताए गए हैं। टीम को छह लॉकर और 10 नए बैंक खाते भी मिले हैं। इन्हें सील कर दिया गया है। लॉकरों की गुरुवार को तलाशी ली जाएगी। विभाग ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में यह कार्रवाई की है। आयकर निदेशक कुमार संजय ने बताया कि जब्त दस्तावेजों और कंप्यूटरों की जांच चल रही है। इसके बाद ही आयकर चोरी और आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हो सकेगा।
रांची में 19, कोलकाता में 10 ठिकाने खंगाले
यहां पड़े छापे: प्रणामी ग्रुप के रांची स्थित प्रोजेक्ट्स एमआर टावर, मंगलदीप अपार्टमेंट, ग्रीन पार्क, मंगल टावर, पल्सर प्लाजा, एचपी चैंबर, मंगलकुंज, फॉच्र्यून हाइट्स और पामसुख अपार्टमेंट। इसके अलावा कोलकाता में 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। समीर लोहिया के आवास और चार कंपनियों होल्डिंग प्रा. लि., एलआर फेलो एलॉय, एलआर कॉमर्शियल प्रा. लि. और नागार्जुन टेक्सटाइल प्रा. लि. में भी छापेमारी की गई।
क्या-क्या मिला
60 लाख रुपए नकद, 50 करोड़ के निवेश के कागजात, लॉकर, 10 नए बैंक खाते, लैपटॉप और कई कम्प्यूटर।
100 करोड़ का प्रोजेक्ट लांच हो रहा है रांची में
प्रणामी ग्रुप का करीब 100 करोड़ रुपए का दो बड़ा प्रोजेक्ट ‘ग्रीन व्यू हाइट्स’ और ‘ग्रीन रेसीडेंसी’ रांची में लांच हो रहा है। इसी प्रोजेक्ट के लिए समीर ने 15 करोड़ और विजय ने 35 करोड़ रुपए निवेश किया है। पैसा कहां से आया, इसका टैक्स भरा या नहीं, इसकी जांच चल रही है। इसी मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी की है।