दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची चार फर्जी पत्रकारों की शिकायत

दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मेल से एक शिकायत मिली है जिसमें चार फर्जी पत्रकारों की शिकायत की गई है। इसमें कहा गया है कि आप इनके बारे में जानकारी हासिल करके कार्रवाई करें…

Subject: अधिकारियों का फर्जी स्टिंग कर उन्हें धमकाते हैं
To: [email protected], [email protected]

आदरणीय सर प्रणाम
सर शहर में कुछ असामाजिक लोगों के विषय में आपको गुप्त सूचना देना चाहती हूँ, दिल्ली में रहने वाले चार शातिर जालसाजों के बारे में मैं आपको कुछ जानकारी दे रही हूँ, महोदय से अनुरोध है की आप इनकी सही जाँच कर समाज के इन भ्रष्ट गुनाहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाही करेंगे, महोदय उपरोक्त आरोपियों के बारे में नीचे कुछ जानकारी दी हुई है..

नाम – वरुनेंद्र
नाम – देवेन्द्र
नाम – धर्मेन्द्र
नाम – राजेश

महानुभाव ये चारों अपने आपको पत्रकार बताते हैं, और लोगों व सरकारी दफ्तरों के अधिकारियों का फर्जी स्टिंग कर उन्हें धमकाते हैं उनसे लाखों रुपयों की उगाही करते हैं, अगर कोई इसका विरोध करता है तो उसे इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों से मरवाने की धमकी भी दी जाती है, जनाब ये महीने में लाखों के वारे-न्यारे कर रहे हैं अपनी आरामदायक गाड़ियों में घूम रहे हैं, और अपने काले कारनामों को लगातार अंजाम दे रहे हैं, देवेन्द्र और राजेश पर पहले से ही बैंक लूटने और ब्लैक मेलिंग के कई मामले लंबित हैं, जिनमे अब तक इन्हें कोई सजा नहीं मिली है, महोदय इनके कई आपराधिक संगठनों और आतंकियों से भी सम्बन्ध होने का शक है, ये चारों आजकल m.c.d के दर्जनों अधिकारियों से महीने की रंगदारी वसूल रहे हैं, कुछ नामों का ज़िक्र कर रही हूँ…
नाम- विकास
नाम -प्रकाश
नाम – रामनरेश
नाम- सुनील
नाम- अमरजीत

महानुभाव एक सजग और ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते में आपको ये जानकारी दे रही हूँ, में आशा करती हूँ की आप इनकी जाँच कर इन्हें सलाखों के पीछे
ज़रूर पहुचाएंगे।

प्रार्थी
आपकी शुभचिंतक

इस खबर में नाम के साथ सर नेम और साथ में फोन नंबर भी है। चुंकि एक अधिकारी ने इसे हटाने के लिए निवेदन किया है इसलिए उसे हटा दिया गया है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button