IFWJ प्रतिनिधिमंडल कोलम्बो रवाना
एक तरफ जहाँ सम्पूर्ण देश के लिए आज हर्ष और गौरव की बात है की दिनाकं 25 अक्टूबर 2016 को श्रीलंका प्रेस एसोसिएसन के 61 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शमिल होने के लिए भारतवर्ष से २० पत्रकारों को इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के बैनर के तहत आमंत्रण किया है वही उत्तर प्रदेश के लिए इसे बड़ा गौरव क्या होगा की 20 पत्रकारों के दल में प्रदेश से 8 पत्रकारों का चयन किया गया है . आज दिनांक 24 अक्टूबर को श्रीलंका जाने वाले पत्रकारों को उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार व कन्फ़ेडरेशन आफ न्यूज़ पेपर एंड न्यूज़ एजेंसी एम्प्लाइज आर्गनाईजेशन्स के नेता प्रमोद गोस्वामी, न्यूज़ टाइम्स पोस्ट के संपादक सौरभ मिश्रा और लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष सिद्धार्थ कलहंस द्वारा फूल-मालाएं पहना कर गर्म जोशी से स्वागत किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के उपाध्यक्ष श्री मोहम्मद ताहिर, उत्त्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त समिति के महासचिव श्री अजय वर्मा, आल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन के श्री सचिन शर्मा, मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष श्री मोहम्मद वसीम एवं अन्य पत्रकार संगठनो से जुड़े लोगो ने श्रीलंका जाने वाले पत्रकार दलों को मिष्ठान खिला कर सफल यात्रा की शुभकामना दी. फोटोग्राफर संस्थानों से श्री इन्द्रेश रस्तोगी, मोहम्मद अतहर रजा एवं अन्य ने श्रीलंका जाने वाले दलों को प्रदेश के फोटोग्राफरों के तरफ से शुभकामनाये दी. उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन से अजय त्रिवेदी एवं चुने गए राष्ट्रीय पार्षद राजेश मिश्रा, शबाहत हुसैन विजेता एने भी श्री लंका जाने वाले दलों को पुष्प देकर स्वागत किया एवं श्री हेमंत तिवारी के कुशल नेतृत्व की सराहना की.
20 पत्रकारों के दल का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री हेमंत तिवारी द्वारा बताया गया कि पत्रकार दल श्री लंका यात्रा के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री मैत्रीपाला श्रीसेना से मुलाक़ात कर इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की तरफ से प्रतीक चिन्ह भेट करेंगे और भारत लंका के संबंधो पर साथ गए वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा लिखे लेख की प्रतिया भी देंगे. 5 दिवसीय इस दौरे में प्रतिनिधिमंडल के सदस्य श्रीलंका में रामायण कालीन स्थलो का भ्रमण भी करेंगे श्री हेमंत तिवारी ने बताया की उत्तर प्रदेश से मेरे साथ वरिष्ठ पत्रकार भास्कर दुबे, देवकी नंदन मिश्र, दयानंद पाण्डेय, डा उत्कर्ष सिन्हा, प्रदीप नारायण,मो कामरान, टी बी सिंह, संजय द्विवेदी, सनोज कुमार इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल है….