‘सुदर्शन न्यूज’ के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार गिरफ्तार, लगा यह आरोप
इससे पहले चैनल का कहना था कि मुकेश कुमार को कुछ बदमाश अगवा करके ले गए हैं। बाद में पुलिस द्वारा इस संबंध में स्टेटमेंट जारी कर मुकेश कुमार की गिरफ्तारी की बात कही गई थी
गुरुग्राम पुलिस ने ‘सुदर्शन न्यूज’ (Sudarshan News) के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। उन पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप है। बताया जाता है कि ये पोस्ट हरियाणा के नूंह और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित थे।
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि मुकेश कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी के तहत साइबर क्राइम की टीम ने मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) August 11, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आठ अगस्त को मुकेश कुमार ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘@AJENews (अल जज़ीरा न्यूज़ चैनल) गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को कॉल कर रहा है और उन पर हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बना रहा है। और कॉल प्राप्त करने के बाद @DC_Gurugram इतने दबाव में आ जाती है कि वह कहीं से भी हिंदू कार्यकर्ताओं को उठा लेती है।’
https://twitter.com/mukeshkrd/status/1688972970612731904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1688972970612731904%7Ctwgr%5Ea42f97e3c44a7143b97d022f1e6541c808b25fa4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.samachar4media.com%2Findustry-briefing-news%2Fmukesh-kumar-resident-editor-of-sudarshan-news-arrested-by-police-in-gurugram-60824.html
वहीं, न्यूज चैनल ने इस गिरफ्तारी को प्रेस की आजादी पर हमला बताया है। बता दें कि इससे पहले चैनल का कहना था कि मुकेश कुमार को कुछ बदमाश अगवा करके ले गए हैं। बाद में पुलिस द्वारा इस संबंध में स्टेटमेंट जारी कर मुकेश कुमार की गिरफ्तारी की बात कही गई थी।