‘शरीफ को आंख दिखाई तो खैर नहीं’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव लगता है कि अब कार्रवाई के मूड में आ गए हैं। गुरुवार को उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी हो। लखनऊ में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में अगर किसी ने किसी शरीफ व्यक्ति को आंख दिखाई तो उसकी खैर नहीं होगी। आंख दिखाने वाले गुंडे सीधे जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों की जगह अब सिर्फ जेल में है। सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बहुत गंभीर है। किसी को कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। माना जा रहा है कि अखिलेश की चेतावनी सिर्फ अपराधियों के लिए ही नहीं बल्कि पार्टी के नेताओं के लिए भी है, जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाते रहे हैं। अखिलेश ने बुधवार को सख्त रुख दिखाते हुए तीन विधायकों को पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया था। विधायक महेंद्र सिंह गोवा में लड़कियों के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़े गए थे तो विधायक राम लाल अकेला और विधायक राधेश्याम जायसवाल के बेटों पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप था।