अब हिन्दुस्तान टाइम्स के हिंदी डिविजन का भी बिजनेस संभालेंगे राजीव बोएत्रा
एचटी इंग्लिश बिजनेस के सीईओ राजीव बोएत्रा अब एक और नई भूमिका निभाएंगे। उच्च स्तरीय सूत्रों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट एक्सचेंज4मीडिया को बताया है कि अपनी मौजूदा भूमिका के अतिरिक्त उन्हें हिन्दुस्तान टाइम्स के हिंदी डिविजन के बिजनेस की भी जिम्मेदारी दी गई है, क्योंकि विवेक खन्ना के जाने के बाद से उनके खाली पड़े पद पर अभी तक किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई थी।
हालांकि पिछले साल हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स के सीईओ पद से विवेक खन्ना के इस्तीफा देने के कंपनी ने अपने शीर्ष प्रबंधन में अहम बदलाव किए थे। विवेक खन्ना जोकि लगभग एक दशक तक कंपनी के प्रकाशन से जुड़े रहे, वे अब इंडिया टुडे समूह के सीईओ पद पर कार्यरत हैं। हालांकि उनके पद छोड़ने के बाद से ही ये चर्चाओं जोरों पर थीं कि उनकी जगह अब किसे लाया जाएगा।
एचटी से पहले, बोएत्रा स्टार इंडिया में स्पोर्ट्स व एंटरटेनमेंट बिजनेस में ऐड सेल्स के लिए प्रेजिडेंट की भूमिका निभा रहे थे। उन्हें विभिन्न इंडस्ट्रीज में किया है और उन्हें 24 वर्षों का अनुभव है।