Delhi कोर्ट ने NewsClick के संपादक और एचआर हेड की पुलिस हिरासत 2 नवंबर तक बढ़ाई
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने आज Delhi पुलिस की याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें प्रबीर प्रुकायस्थ और अमित चक्रवर्ती की नौ दिनों की अतिरिक्त हिरासत की मांग की गई थी।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और इसके मानव संसाधन प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 2 नवंबर तक दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया।
इन दोनों को हाल ही में आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक को चीन समर्थक प्रचार के लिए भारी धन प्राप्त हुआ था।
दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त हिरासत की मांग की थी
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने आज Delhi पुलिस की याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें प्रबीर प्रुकायस्थ और अमित चक्रवर्ती की नौ दिनों की अतिरिक्त हिरासत की मांग की गई थी।
दिल्ली पुलिस ने अपनी याचिका में कहा की वह आरोपियों का सामना कुछ संरक्षित गवाहों और कुछ उपकरणों से कराना चाहती है और उनसे कुछ पूछताछ करना चाहती है।
दोनों 10 अक्टूबर से न्यायिक हिरासत में थे और आज उनकी न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया। इस जोड़े को पहले इसी अदालत ने 10 दिन और पांच दिन की न्यायिक हिरासत दी थी।
पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चीनी प्रचार प्रसार के लिए फंडिंग के आरोप में दिल्ली में वेबसाइट के कार्यालय पर छापेमारी के बाद 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।