जानलेवा यूपी पुलिस !
सीतापुर
सीतापुर जनपद के मिश्रिख थाने की हिरासत में एक अभियुक्त मौत से पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। युवक गुंडा एक्ट में जिलाबदर था और पुलिस द्वारा उसे आज ही सुबह पकड़ कर थाने लाया गया था। मृतक के परिजन पुलिस द्वारा पीट पीट कर हत्या किये जाने की बात कह रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में तफ्तीश और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कार्यवाही किये जाने की बात कह रही है।
मिश्रिख थाना क्षेत्र का रहने वाला बिंद्रा उम्र 25 वर्ष आपराधिक गतिविधियों के चलते गुंडा एक्ट में आरोपी था। मिश्रिख थाना पुलिस बिंद्रा को रविवार की सुबह पकड़ कर थाने लायी थी। बिंद्रा का पिता शाह्बू सुबह करीब 9 बजे बिंद्रा से मिलने थाने गया था और उसे नाश्ता भी कराया था। बिंद्रा के पिता के मुताबिक उसका बेटा बिलकुल स्वस्थ था। दोपहर में बिंद्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हिरासत में मौत होने से सनसनी फ़ैल गयी।
आक्रोशित परिजनों ने थाने में घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिंद्रा के पिता ने बिंद्रा की मौत के लिए मिस्रिख थाना पुलिस को दोषी ठहराया है। बिंद्रा की मौत मामला फिलहाल अनसुलझे सवालों के घेरे में है लेकिन इस मामले ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है क्योंकि पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हुई। यह मौत स्थानीय लोगों के गले नहीं उतर रही है।